अमरावतीमहाराष्ट्र

टोम्पे महाविद्यालय में संविधान उद्देशिका का सामूहिक वाचन

राष्ट्रीय सेवा योजना व राज्यशास्त्र विभाग का उपक्रम

चांदूर बाजार/दि.28-स्थानीय गो. सी. टोम्पे कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना व राज्यशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिन के उपलक्ष्य में उद्देश पत्रिका वाचन व व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुभाष शिरसाट ने की. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र रामटेके, संस्था के अध्यक्ष भास्करदादा टोम्पे, प्रमुख मार्गदर्शक डॉ. प्रशांत सातपुते, डॉ. रवींद्र डाखोरे मंच पर उपस्थित थे. कार्यक्रम के आरंभ में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन किया गया.
इस अवसर पर डॉ. प्रशांत सातपुते ने छात्रों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि, आज भारतीय संविधान को 75 वर्ष पूर्ण हो रहे है. भारतीय संविधान का अमृत महोत्सव संपूर्ण भारत में बडे उत्साह से मनाया जा रहा है. देश का संविधान स्वतंत्रता, समता, बंधुता और सामाजिक न्याय इन जीवन मूल्यों पर आधारित होकर सभी को अवसरों का समान हिस्सा देता है. अध्यक्षीय भाषण में डॉ. सुभाष शिरसाट ने उपस्थित विद्यार्थियों को भारतीय संविधान का महत्व बताकर संविधान दिन की शुभकामनाएं दी. इसके बाद तृप्ती मेश्राम ने भारतीय उद्देश पत्रिका का सामूहिक वाचन किया. कार्यक्रम का संचालन रासेयो सहकार्यक्रम अधिकारी डॉ. लालबा दुमटकर ने किया. आभार सोनाली तायडे ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रासेयो महिला सहकार्यक्रम अधिकारी डॉ. निधी दीक्षित, गोपाल सुरकर, प्रा. हरिओम वांगे, प्रा. तृप्ती मेश्राम ने प्रयास किए. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button