अमरावतीमहाराष्ट्र

अंजनगांव बारी में गजानन महाराज विजय ग्रंथ का सामूहिक पारायण

अंजनगांव बारी/ दि.21– स्थानीय प्रतिष्ठित नागरिक वसंतराव सोनार परिवार द्बारा मालीपुरा में गजानन महाराज विजय ग्रंथ सामूहिक पारायण का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर हभप राजेंद्र श्रीखंडे महाराज की सुमुधर वाणी में उनके साथ 200 महिलाओं व 25 पुरूषों ने विजय ग्रंथ का सामूहिक पठन किया. इस अवसर पर भाविकों के लिए अल्पोपहार व महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया.

 

Back to top button