अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दादावाडी संस्थान में हुआ नवकार मंत्र का सामूहिक पठन

अमरावती /दि.9- समूचे विश्व को अहिंसा तथा जिओ और जीने दो का संदेश देने वाले भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव अंतर्गत आज स्थानीय बडनेरा रोड स्थित दादावाडी संस्थान में नवकार मंत्र का सामूहिक पठन किया गया. इस अवसर पर जैन समाज बंधुओं की अच्छी खासी उपस्थिति रही. विशेष उल्लेखनीय है कि, आज समूचे विश्व में स्थित जैन स्थानकों में एक साथ एक ही समय पर नवकार मंत्र के सामूहिक पाठ का आयोजन किया गया था. जिसके चलते दादावाडी संस्थान सहित अमरावती शहर व जिले में स्थित सभी जैन स्थानकों में नवकार मंत्र का जैन समाज बंधुओं द्वारा सामूहिक पठन किया गया.

Back to top button