अमरावती

रुद्रभूमि में सामूहिक पारायण वाचन कार्यक्रम

कृष्ण जन्माष्टमी पर दहीहंडी का आयोजन

अमरावती/दि.11- रुद्र भूमि में श्री आनंदेश्वर महादेव की मानस मूर्ति का शिवभक्तों द्वारा नियमित रुद्राभिषेक होता है. वहीं श्रावण मास निमित्त श्री आनंदेश्वर शिवभक्त परिवार की ओर से पवित्र शिव स्थान वीरशैव उद्यान रुद्र भूमि में 21 दिनों तक सामूहिक शिवमहापुराण वाचन धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. इस 21 दिवसीय धार्मिक सामूहिक अनुष्ठान की शुरुआत रुद्रभूमि में 16 अगस्त को शिवभक्तों द्वारा विधिवत कलस स्थापना कर की गई. इस शिवमहापुराण अनुष्ठान के लिए 10 से 12 शिवभक्त संकल्प लेकर शिवपुराण का वाचन करने बैठे थे व अन्य शिवभक्त भगवान शिव का नाम स्मरण कर माला जप रहे थे. 21 दिवसीय शिवमहापुराण आयोजन स्थल रुद्रभूमि में अंबानगरी के अनेक समाज महानुभावों ने सदिच्छा भेंट दी. 7 सितंबर को महादेव का रुद्राभिषेक कर शिवमहापुराण अनुष्ठान की समाप्ति विधिवत, पूर्णावती कर महादेव का नगाडा, झांड वाद्य पर महाआरती की गई. इस समय महाआरती के समय भाविक भक्त थिरक उठे थे. पश्चात गोपालकाला व प्रसाद वितरण किया गया.
इसके साथ ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी निमित्त भगवान श्री कृष्ण की आराधना कर रुद्रभूमि परिसर में दहीहंडी का आयोजन भी किया गया. शिवभक्तों ने यह दहीहंडी अत्यंत उत्साह से गुलाल उड़ाकर, पानी की वर्षा कर भगवान श्रीकृष्ण का गगनभेदी नामस्मरण कर सामूहिक रुप से फोड़ी. कार्यक्रम में प्रमुख रुप से आर्य विजयाचार्य महाराज सारस्वत, रुद्रभूमि के जनक प्रकाश आप्पा संगेकर, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व सैनिक वसंत आप्पा गनथडे, हातोले, सतीश आप्पा कोल्हे उपस्थित थे. कार्यक्रम की सफलतार्थ रुद्र भूमि के विश्वस्त शिवभक्त पराग गनथडे, कावले, हिंगुलकर, मीटकरी, रोशन गनथडे, गुल्हाने काका, अतुल पुंड, सौरभ माने, रचित इंगोले, विनय बहाड, सनी गुल्हाने, यश सावरकर, दुर्गेश ठाकुर, गोकुल वैरागडे, अक्षय पवार, आकाश करपेकर, अंकुश धानोरकर, रुषी धानोरकर, रुषी अनासाने, सुमित घोलप, आदि श्री आनंदेश्वर शिवभक्तों ने कहीबन 21 दिनों तक इस धार्मिक आयोजन हेतु परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button