
* पूज्य पंचायत कंवर नगर का आयोजन
अमरावती/दि.14– स्थानीय हरदासबाबा सेवा मंडल में हर साल की तरह इस साल भी पूज्य पंचायत कंवर नगर की ओर से सामूहिक मुंडन संस्कार का आयोजन किया गया था. जिसमें 42 बटुकों का सामूहिक मुंडन संस्कार किया गया. सर्वप्रथम संत साई कंवरराम साहिब तथा संत साई झूलेलाल साहिब की प्रतिमा का पूजन मान्यवरों के हस्ते विधिविधान के साथ किया गया. उसके पश्चात सामूहिक मुंडन संस्कार की विधि पूर्ण की गई.
सिंधी समाज में वर्षों से विजयादशमी के अवसर पर मुंडन संस्कार की परंपरा चली आ रही है. जिसके तहत विजयादशमी से पहले जन्मे बच्चों का इसी दिन मुंडन किया जाता है. मान्यता है कि, रावण वध के बाद अयोध्या लौटे भगवान श्रीराम ने इस परंपरा की शुरुवात की थी. इस परंपरा का पालन करते हुए पूज्य पंचायत कंवर नगर की ओर से इस साल 42 बटुकों का सामूहिक मुंडन संस्कार किया गया. इस अवसर पर पूज्य पंचायत कंवर नगर अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, संत साई डॉ. संतोष महाराज नवलानी, समाजसेवी नानकराम नेभनानी, सचिव राजा नानवानी, उपाध्यक्ष संतोष सबलानी, शंकरलाल मंधान, राजेश शादी, बलदेव बजाज, पंडित महेश शर्मा, पंडित दीपक शर्मा, सहसचिव मुकेश खत्री, विशाल राजानी, कोषाध्यक्ष दीपक मोरडिया, सहकोषाध्यक्ष मनोहर झांबानी, ऑडीटर एड. अनिल आडवानी, कार्यकारिणी सदस्य इंदरलाल दीपवानी, जगदीश छतवानी, सिंधी युवा मंच अध्यक्ष सुनील डेंबला, एड. वासुदेव नवलानी, भजनलाल बजाज, तीरथराज बजाज, शंकरलाल मंधानी, डॉ. एस. के. पुन्शी, ओमप्रकाश पुन्शी, नानकराम मुलचंदानी, कोटुराम रायचंदानी, रमेशलाल आहुजा, जयराम आहुजा, नीलेश आहुजा, हरीश आडवानी, सुनील आडवानी, शंकरलाल आडवानी, राजकुमार आडवानी, भावेश आडवानी, मुकेश हरवानी, शंकरलाल हरवानी, अनुप हरवानी, पीयूष लालवानी, सतीश लालवानी, सतीश हरवानी, मनोज आडवानी, सुरेश चांदवानी, मनोज चांदवानी, अनिल नानवानी, दीपक खत्री, राजेश खत्री, विक्की दौलतानी, उज्वल वालेछा, संजय नानवानी, राजेश नानवानी, विकी शादी, महेश सोजरानी, कपिल बख्तार, मुकेश बख्तार, हरीराम भूतडा, भारत बजाज, रवि भारानी, किशोर चारलिया, महेश बत्रा, मोहन चावला, विनोद झांबानी, हरेश करवा, तरुण बुधवानी, सुनील डेंबला, राजेश नानवानी, राजेश बत्रा, दिलीप तलरेजा, प्रसाद मंधानी, बन्नाराम बजाज, हरीश चावला, लड्डूराम किंगरानी, अजय आहुजा, कमल मुलचंदानी, नीरज सोजरानी, नीलेश हरवानी, चंद्रभान कुकरेजा, संजय कटारिया, पप्पू प्रितमवानी, महेश, चांदवानी, गिरीश रायचंदानी, तुलसीदास खत्री, श्याम राजपूत, दिलीप गगलानी, संतोष बत्रा, गिरीश सावरा, राधाकृष्ण चारलिया, धनराज जंबानी, जयकुमार बत्रा, नीलेश हरवानी, अजय केवलरामानी, संजय हरवानी, अनिल केवलरामानी, कैलाश पुंशी, राजेश मंधान, महेश तलडा, अनिल नवलानी तथा सिंधुनगर ब्वॉयज ग्रुप के सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे.
सामूहिक मुंडन संस्कार में रिवांश बुधलानी, हीर नवलानी, रुहान हरवानी, गुरुदीता माकडा, तारुश शादी, तियाना हरवानी, विराट नानवानी, मन्नत नानवानी, प्रनिशा सोजरानी, भाविक खत्री, राजवीर झांबानी, हितांश गणेशानी, हितांश भरत कुकरेजा, दिया हबलानी, निहीत बजाज, हरमान सोजरानी, चारविक फेरवानी, अभिमन्यू फेरवानी, सोमया खेमचंदानी, हानिश भारानी, निवान सोजरानी, सक्षम चांदवानी, मेहेर आहुजा, संगीत लालवानी, गौरी रायचंदानी, निहाल संतवानी, काशी चावला, रब कुकरेजा, दर्श छाबडा, दर्श अविनाश बत्रा, युनय नवलानी, अनायशा गेही, कायरा सोजरानी, सानवी बत्रा, मायरा नवलानी, आर्यन बत्रा, विहान बत्रा, आरना खत्री, वंश बजाज, मन्नत बत्रा, अद्विक पोतवानी, जीविका कटारिया आदि बटुकों का समावेश रहा.
* बटुकों को सिंधी युवा मंच ने दी पोशाक भेंट
पूज्य पंचायत कंवर नगर की ओर से आयोजित सामूहिक मुंडन संस्कार समारोह में सिंधी युवा मंच द्वारा सहभागी बटुकों को उपहार स्वरुप पोशाक भेंट दी गई. जिसमें सिंधी युवा मंच अध्यक्ष सुनील डेंबला, उपाध्यक्ष राजेश चावला, सचिव प्रवीण आहुजा, सहसचिव सुधीर रायचंदानी, कोषाध्यक्ष दीपक मोरडिया, मार्गदर्शक राजेश नानवानी, कार्यकारिणी सदस्य उज्वल वालेचा, जनसंपर्क प्रमुख जगदीश दौलतानी, अजय केवलरामानी, अजय सोजरानी, अविनाश हबलानी, बलदेव मंधानी, बलदेव बजाज, बंटी सेवानी, सीए प्रमोद शादी, चैतरेश नानवानी, दीपक हरवानी, दीपक तलडा, दिलीप हरवानी, डॉ. अनिल बजाज, हरेश करवा, कपिल बख्तार, मनीष केशवानी, मनोज हरवानी, मयूर मंधान, मुकेश खत्री, मुकेश तलडा, पवन बजाज, पीयूष लालवानी, राजा राजानी, राजा शादी, राजा झेड. शादी, राजेशभाई, राजेश खत्री, एल. के. राजू नवनानी, रमेश बजाज, राकेश राहेजा, संजय नानवानी, संजय राजपूत, संतोष लाखानी, सुनील केवलरामानी, तरुण बुधवानी, वीर झांबानी, योगेश भारानी ने इस कार्य में अपना योगदान दिया.
* गिरीश नारायण ने अपनी सुमधूर वाणी में प्रस्तुत किए भजन
विजयादशमी के पावन पर्व पर बरसों से जारी परंपरा का पालन करते हुए आयोजित सामूहिक मुंडन संस्कार समारोह में गिरीश नारायण ने अपनी सुमधूर वाणी में गीत प्रस्तुत किए. जिसमें सभी संगत मंत्रमुग्ध हुई. वहीं समापन समारोह में शिवधारा के संत साई डॉ. संतोषकुमार महाराज नवलानी का पल्लव साहिब हुआ. उसके पश्चात समापन किया गया.
* पूज्य पंचायत कंवर नगर ने दी सेवा
स्थानीय हरदासबाबा सेवा मंडल में आयोजित बटुकों के सामूहिक मुंडन संस्कार में मुख्य आयोजक पूज्य पंचायत कंवर नगर की ओर से उपस्थित सभी बटुकों को सेवा दी गई और पंचायत के सभी सदस्यों द्वारा बटुकों को भेंट वस्तुएं दी गई. साथ ही उनके परिजनों को प्रसादी का वितरण किया गया.