अमरावतीमहाराष्ट्र

स्व.डॉ. रामगोपाल तापडिया को सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित

अमरावती/दि.19-श्री तखतमल श्री वल्लभ चैरिटेबल ट्रस्ट के होमियोपॅथीक महाविद्यालय में लगतार 38 साल तक प्राचार्य पद पर कार्यरत रह चुके तथा स्थानीय न्यू स्वस्तिक नगर निवासी मिलनसार डॉ. रामगोपाल धनराज तापडिया का नागपुर के गेट वेल हॉस्पिटल में 11 मार्च को निधन हो गया. न्यू कृष्णार्पण तथा मयूर कॉलनी में 17 मार्च को कॉलनी वासियों ने स्व. डॉ. रामगोपाल तापडिया को सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की. इस समय सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापिका अर्चना घिके, सेवानिवृत्त कार्यकारी अभियंताव डी.पी.गव्हाले, अभियंता संजय पिंपले, महेश साहू, कल्पेश भट्टड, राजू ठाकरे, चंद्रेश गादोया, सेवानिवृत्त अभियंता अविनाश राजगुरे उपस्थित थे.

Back to top button