अमरावतीमहाराष्ट्र

श्रध्दाभाव व उत्साह के साथ बछबारस का सामूहिक उद्यापन

माहेश्वरी महिला मंडल का आयोजन

अमरावती/दि.31– भाद्रपद माह में आनेवाली जया एकादशी के बाद बछबारस आती है. इसमें सुहागिन महिलाएं उद्यापन करती है. जिसमें 13 महिलाएं और एक गणपति ऐसे 14 लोगों का उद्यापन होता है. इस दिन बाजरे की रोटी चना-मोठ, बाजरे का खिचडा भोजन में बनाया जाता है. इस दिन की विशेषता यह है कि कोई भी चीज काटी नहीं जाती. सभी सुहागिन महिलाएं गाय, बछडे की पूजा के साथ ओघडे की पूजा करती है. उद्यापन के दौरान 13 महिलाओं को भोजन करवाया जाता है और उन्हें भेट वस्तु दी जाती है.
स्थानीय माहेश्वरी महिला मंडल द्बारा बछबारस पर सामूहिक उद्यापन का आयोजन श्रध्दाभाव और उत्साह के साथ किया गया था. जिसमें महिलाओं को भोजन करवाकर और भेंट वस्तु प्रदान कर उद्यापन पूर्ण किया गया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्षा संगीता टवानी के मार्गदर्शन में हंसा मूंधडा, गायत्री डागा, डॉ. रजनी लाहोटी, किरण मूंधडा, सुनीता राठी, कोषाध्यक्ष सरोज चांडक ने अथक प्रयास किए.
इस अवसर पर श्वेता नावंदर, ज्योति जाजू, रक्षा मंत्री, जयश्री झंवर, निकिता झंवर, निर्मला वर्मा, पदमा वर्मा द्बारा उद्यापन किया गया. उद्यापन कार्यक्रम में शोभा बजाज, वीणा लढ्ढा, लता सिकची, सुनीता मालानी, माधवी करवा, शीतल भट्टड, पुष्पा लढ्ढा, किरण झंवर, राखी झंवर, सरिता सोनी, रेणु केला, शशि मूंधडा, वनिता डागा, निकिता चांडक, मीनल नावंदर, सोनल नावंदर, चंचल तापडिया, सरिता नावंदर, सुनीता राठी आदि महिलाएं उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button