अमरावती

समाज की उन्नति के लिए सामूहिक कार्य महत्वपूर्ण

विधायक सुलभाताई खोडके का प्रतिपादन

* उपवर युवक-युवती परिचय सम्मेलन तथा विवाह बंधन पुस्तक प्रकाशन समारोह संपन्न
अमरावती/दि.13– क्रांतिसूर्य महात्मा ज्योतिराव फुले, ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले से समाज को साक्षतरता का महत्व बताते हुए शिक्षित किया. उन्होंने इस कार्य की शुरुआत अपने घर से की. इस कारण आज समाज शैक्षणिक दृष्टि से प्रगतिशील है. इसके मुताबिक आज महिला व पुरुष विकासशील राष्ट्र निर्मिती के लिए अपना योगदान दे रहे हैं. विवाह यह एक पुरुष और स्त्री ऐसे दो व्यक्तियों का सामाजिक बंधन है. विवाह के कारण दो व्यक्ति नहीं बल्कि दो परिवार और उसके रिश्तेदार जोडे जाते हैं. इसी रिश्ते को विवाहबंधन कहते है. यह पवित्र बंधन है. समाज की उन्नति के लिए और सर्वांगिण विकास के लिए सामूहिक कार्य महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं, ऐसा प्रतिपादन विधायक सुलभाताई खोडके ने 8वें बहुराज्यस्तरीय माली समाज उपवर युवक-युवती परिचय सम्मेलन तथा विवाह बंधन पुस्तिका के लोकार्पण समारोह के अवसर पर उपस्थितों को संबोधित करते हुए किया.

रविवार 10 दिसंबर को संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रही थी. महत्मा फुले बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष प्रभाकरराव घाटोल की अध्यक्षता में वे इस कार्यक्रम के अवसर पर स्वागताध्यक्ष के रुप में वासुदेवराव चौधरी, उद्घाटक दिलीपराव लोखंडे उपस्थित थे. प्रमुख अतिथि के रुप में विधायक सुलभा खोडके, एनसीपी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, संस्था के कार्याध्यक्ष दीपकराव लोखंडे, सदस्य निलिमा लोखंडे, प्रा. लक्ष्मीधर मुले, डॉ. राजेंद्र ढोरे, डॉ. संतोष हुसे, उमेश उपम, श्रीकृष्णराव गोरडे, मनोहरराव आंडे, प्रा. सुभाष बनसोड, सुधीर रसे, राजेश सावरकर, अरुण पवार, डॉ. नीलकंठराव यावलकर, पंकज दाभिरे, उद्योजक सागर बनकर, विजयराव वडनेरकर, राजेंद्र कुरलकर, राजाभाउ हाडोले, महेश गणगणे, पुरुषोत्तम कलमकल, देवेंद्र पेठकर, डॉ. पंकज लांडे, नंदकुमार जावरकर आदि उपस्थित थे.

सर्वप्रथम महात्मा ज्योतिराव फुले व ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा पर अतिथियों के हाथों पूजन व माल्यार्पण किया गया. पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस अवसर पर महात्मा फुले बहुउद्देशीय संस्था के पदाधिकारी व सदस्यों की तरफ से विधायक सुलभाताई खोडके व संजय खोडके का शॉल, पुष्पगुच्छ व स्मृतिचिन्ह देकर सत्कार किया गया. उपवर युवक-युवती परिचय सम्मेलन 8वें वर्ष में पदार्पण कर रहा है. इस निमित्त विवाह इच्छूक युवक-युवती के लिए परिपूर्ण जानकारी रहे विवाहबंधन नामक पुस्तिका का अतिथियों के हाथों विमोचन किया गया. इस अवसर पर सभी अतिथियों ने अपने समयोचित विचार प्रकट किए. कार्यक्रम में महात्मा फुले बहुउद्देशीय संस्था के कार्याध्यक्ष प्रकाश लोखंडे, उपाध्यक्ष केशवराव झाडे, दिवाकिर फरकाडे,संजय गणोरकर, सचिव प्रवीण पेटकर, कोषाध्यक्ष प्रा. रुपेश फसाटे, सहसचिव डॉ. अनिल कलमकर, अनिल वर्‍हेकर, प्रा. बाबाराव ठाकरे, पंजाबराव फरकाडे, प्रा. देवीदास उमप, संतोष मालधुरे, निलिमाताई लोखंडे, विजयश्री गणोरकर, विनोद बकाले, प्रा. जयकुमार सोनटक्के, केशवराव फसाटे, अशोकराव पाचघरे, संजय वाघुले, सुरेश जामोदकर, प्रकाश कुरलकर, अशोक पवार, रामराव अढाउ, मुरलीधर मेहेत्रे आदि समेत अमरावती शहर तथा तहसील कार्यकारिणी, विवाहबंधन के सक्रिय मान्यवर तथा महिला आघाडी के पदाधिकारी व सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button