अमरावती

विधि-विधान से मनायी गई सामूहिक सर्वपित्री अमावस

अमरावती के ब्राह्मण समाज की अपनी तरह की अनूठी पहल

  • समाज के सभी पुरखों का एक साथ किया गया तर्पण व श्राध्द

  • ब्रह्मभोज के साथ ही वृध्दाश्रमों व जरूरतमंदों में किया गया भोजनदान

अमरावती/दि.6 – शहर के सर्वशाखिय व सर्वभाषिय ब्राह्मण समाज द्वारा शहर सहित जिले के इतिहास में पहली बार एक अनूठा आयोजन किया गया. जिसके तहत सर्वपित्री अमावस्या पर्व पर ब्राह्मण समाज एवं हिंदू धर्म के सभी ज्ञात व अज्ञात पितरों का सामूहिक श्राध्द व तर्पण किया गया. इसके तहत भगवान परशुराम अन्नदान सेवा समिती की ओर से सर्वपित्री अमावस्या पर्व पर बुधवार 6 अक्तूबर को रंगारी गली स्थित दाधिच भवन में ब्राह्मण भोज व सामूहिक श्राध्द व तर्पण का आयोजन किया गया था. जिसमें समाज व धर्मानुरागी सभी पितरों की स्मृतियों का अभिवादन करते हुए पूरे विधि-विधान पूर्वक उनका श्राध्द व तर्पण किया गया. साथ ही 51 ब्राह्मणों को श्रध्दापूर्वक भोजन करवाने के साथ ही शहर के विभिन्न वृध्दाश्रमों व अस्पतालों में भोजनदान किया गया.
बता दें कि, अमूमन श्राध्द पक्ष में सभी लोग अपने-अपने घरों में अपने-अपने पुरखों का तिथि अनुसार श्राध्द करते है. साथ ही सभी पितरों (पुर्वजों) का विधि-विधान पूर्वक तर्पण करते है. यह बडा ही व्यक्तिगत स्वरूप का आयोजन होता है. किंतु भगवान परशुराम अन्नदान सेवा समिती के पदाधिकारियों द्वारा अमरावती में पहली बार सर्वपित्री अमावस्या को सामूहिक तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया, जिसे सभी समाजबंधुओं की ओर से भरपूर प्रतिसाद व सहयोग प्राप्त हुआ. इसके तहत बुधवार की सुबह 9 बजे पितरों के भोग की थाली सजाते हुए नैवैद्य पूजन किया गया तथा गौमाता, कौवे, श्वान व किटकों को भोजन अर्पित किया गया. पश्चात ब्राह्मण समाज के आराध्य भगवान परशुराम का विधि-विधानपूर्वक पूजन करते हुए ब्रह्म भोज का प्रारंभ किया गया. जिसमें एक साथ 51 पुरोहित ब्राह्मणों को ससम्मान बिठाकर उन्हें भोजन कराया गया. इस अवसर पर भोजन से पहले सभी ब्रह्मवृंदों के पग पखारे गये. साथ ही भोजन पश्चात तिलक लगाकर पांच वस्त्र, भेंट वस्तु व दक्षिणा देकर बिदाई दी गई.
इसके साथ ही परशुराम अन्नदान सेवा समिती द्वारा पूडी, आलू की सब्जी, खिचडी, खीर व शीरा (हलवा) का समावेश रहनेवाले भोजन के करीब 500 पैकेट तैयार करवाये गये थे, जिनका शहर के चार वृध्दाश्रमों में वितरण कराया गया. इसके अलावा इर्विन अस्पताल, डफरीन अस्पताल, पीडीएमसी अस्पताल तथा सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में भरती मरीजों व उनके साथ रहनेवाले परिजनों के लिए भी सुबह-शाम भोजन की व्यवस्था की गई.
बता दें कि, विगत कुछ माह से परशुराम अन्नदान सेवा समिती द्वारा पीडीएमसी एवं इर्विन अस्पताल में भरती रहनेवाले मरीजों एवं उनके परिजनों हेतु भोजनसेवा उपलब्ध करायी जा रही है. जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा जन्मदिवस एवं वैवाहिक वर्षगांठ निमित्त अपना योगदान दिया जा रहा है. इस उपक्रम को मिल रहे प्रतिसाद से उत्साहित होकर परशुराम अन्नदान सेवा समिती द्वारा 6 अक्तूबर को सर्वपित्री अमावस के दिन सामूहिक श्राध्द व तर्पण का उपक्रम आयोजीत करने का नियोजन किया गया था, जिसे समाज की ओर से भरपुर सराहना मिली.
इस आयोजन की सफलतार्थ भगवान परशुराम अन्नदान सेवा समिती के पदाधिकारियों तथा सभी समाज बंधुओं द्वारा महत प्रयास किये गये.

Related Articles

Back to top button