अमरावती

बीजेएस के प्रचाररथ का कलेक्टर ने किया उद्घाटन

जलजीवन मिशन, तालाबों का पुनरुज्जीवन

अमरावती/दि.15- भारतीय जैन संगठन बीजेएस ने पानी फाउंडेशन के साथ मिलकर एक बार फिर प्रदेश के गांव-देहातों में भरपूर जलसंग्रह के लिए प्रयास आरंभ किए हैं. जिसके तहत आज तालाबों को नवजीवन देने के लिए विशेष प्रचार रथ को रवाना किया गया. जिसका उद्घाटन जिलाधीश पवनीत कौर के हस्ते किया गया. इस समय बीजेएस के पदाधिकारी सर्वश्री सुदर्शन जैन, प्रदीप जैन, संजय आचलिया, ऋषभ बर्डिया, अभिनंदन पेंढारी, कंवरीलाल ओस्तवाल, अरुण कडू, अनिल सुराणा, विलास उदापुरकर, उमेश वैद्य, डॉ. गोविंद कासट, संजय जैन आदि उपस्थित थे.
यह प्रचाररथ गांव-देहात में जाकर तालाब को गहरा करेगा. उसी प्रकार तालाबों का गाद किसानों को खेती किसानी में मददगार रहने से वह उपलब्ध करवाया जाएगा. बीजेएस हमेशा ही जलजीवन मिशन से जुडा रहा है. लाखों-करोडों के उपकरण बीजेएस ने उपलब्ध करवाए. इससे गांव-गांव में जनजागृति हुई है. नदी, तालाब से गाद निकालकर उसे गहरा करने का काम होगा. इससे जलसंग्रह बढेगा. गाद से खेतों की मिट्टी अधिक उपजाउ होगी. आवेदन करने वाले गांव तक बीजेएस के साधन सामग्री जाएंगे और गांवों को पानी में आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करेंगे.

Related Articles

Back to top button