मतदान प्रतिशत बढाने हेतु जिला ट्रेड युनियनों को कलेक्टर ने सराहा
लोकसभा चुनाव- 2024 मेें जिले भर में हुआ बढ चढ कर मतदान
* जिले में बढे मतदान प्रतिशत की राज्य भर में हो रही प्रशंसा
अमरावती/दि.04– टे्रेड युनियनों सहित मतदान प्रतिशत बढाने में सहयोग करने वाले लोगों का जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन भवन में जिलाधिकारी के हाथों सत्कार किया गया. कार्यक्रम में जिलाधिकारी सौरभ कटियार व्दारा सभी ट्रेड युनियनों व मतदान जनजागृती से जुडे संस्थाओं व नागरिकों की सराहना भी की. बता दें कि मतदान प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सौरभ कटियार के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय का स्टाफ काम कर रहा था. विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जनता को प्रेरित करने के लिए क्रिकेट मैच, मानव श्रृंखला, तिरंगा रैली, नुक्कड नाटक जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए सभी सरकारी कर्मचारी, व्यापारी, एसोसिएशन और स्कूल-कॉलेजों के छात्र- छात्राओं ने इस पहल को सफल बनाने में हिस्सा लिया. ताकि हम मतदान का प्रतिशत बढा सके और हमारी सफलता दर्ज हो गई. इसी प्रयास को आगे बढाते हुए जिला ट्रेड युनियनो व्दारा दिए गए योगदान के कारण जिले का मतदान प्रतिशत बढने में एक तरह से मदद मिली.
शुक्रवार को नियोजन भवन में हुए कार्यक्रम में नोडल स्वीप अधिकारी डॉ. कैलाश घोडके, जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष जोशी, उपजिला चुनाव निर्णय अधिकारी शिवाजी शिंदे, पुलिस उपायुक्त सागर पाटील, उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, कौन बनेगा करोडपति की विजेता बबीता तायडे, रोटरी अध्यक्ष व तिरंगा रैली आयोजक राजेश मित्तल आदि मंच पर उपस्थित थे. अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स, सैटर्न कोऑपरेटिव इंडस्ट्रियल एस्टेट, रिटेल किराना और बृजलाल बियानी कॉलेज को इस अवसर पर सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अमरावती चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विनोद कलंत्री, राजेश मित्तल, शनिचर सहकारी औद्योगिक कॉलोनी के अध्यक्ष विरेन्द्र लढ्ढा, रिटेल किराना असोसिएशन के अध्यक्ष आत्मराम पुरसवानी, सचिन जोशी और बृजलाल साइंस कॉलेज की प्रोफेसर सोनाली मुंदडा को सम्मानित किया गया. संजय राठी ने संचालन व आभार व्यक्त किया.