अमरावतीमहाराष्ट्र

कलेक्टर ने जारी की उन 15 दिनों की सूची

रात 12 तक लाउड स्पीकर बजा सकेंगे

* नवरात्रि में पंचमी, अष्टमी और नवमी को छूट

अमरावती/दि.17-साइलेंस की जगह छोडकर अन्य जगह पर साल में 12 त्यौहार, उत्सव व महत्व के दिन अवाज की मर्यादा को कायम रखकर रात 12 तक लाउड स्पीकर लगाने की अनुमति दी गई है. इस तरह की अधिसूचना जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने शुक्रवार को जारी की.

स्त्रोतगृह, सभागृह, सामूहिक सभागृह व मेजवानी कक्ष जैसे बंद जगहों के अलावा अन्य जगह पर लाउड स्पीकर व डीजे इस्तेमाल करने के लिए आवाज की मर्यादा को कायम रखकर महत्वपूर्ण 15 दिन पर सुबह 6 से रात 12 बजे तक सहूलियत बहाल की गई है. जिलाधिकारी द्बारा घोषित आदेश पर अमल करने की जिम्मेदारी जिला परिषद, महानगरपालिका,ध्वनि प्राधिकरण व ध्वनीप्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण की रहेगी. ध्वनि प्रदूषण नियम 2000 के तहत स्थापित ध्वनि प्राधिकरण के उनके पास प्राप्त शिकायतों पर हाईकोर्ट के अनुसार कार्रवाई करने तथा प्राधिकरण द्बारा निर्देशन में लाए गए मुददों पर महाराष्ट्र प्रदूषा नियंत्रण बोर्ड के प्रादेशिक अधिकारियों ने कार्रवाई करने के आदेश भी दिए हैं.

* इन दिनों बजेंगे स्पीकर
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती 19 फरवरी
डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती 14 अप्रैल
श्री राम नवमी 17 अप्रैल
बौध्द पूर्णिमा 23 मई
श्रीकृष्ण जयंती 26 अगस्त
गणेश चतुर्दर्शी 7 सितंबर
अनंत चतुदर्शी/ ईद- ए- मिलाद 16 सितंबर
नवरात्रि पंचमी 07 अक्तूबर
नवरात्र अष्टमी 10 अक्तूबर
नवरात्र नवमी 11 अक्तूबर
दशहरा 12 अक्तूबर
दीपावली त्यौहार धनत्रयोदशी 29 अक्तूबर
दीपावली त्यौहार लक्ष्मी पूूजन 01 नवंबर
नाताल (क्रिसमस) 25 दिसंबर
नूतन वर्ष 31 दिसंबर

Related Articles

Back to top button