अमरावती

अचानक इर्विन पहुंचे कलेक्टर

मेडिकल कॉलेज के कारण हलचल की संभावना

* सभी वार्डो का अवलोकन, रुग्णों से भी संवाद
अमरावती/दि.1- शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय शुरु होने से पहले ही जिला सामान्य अस्पताल इर्विन को उससे संलग्न कर दिया गया है. इस विषय में मुंबई से राज्यपाल के आदेश पर एक महत्वपूर्ण घोषणा आज हुई. इसी दौरान आज दोपहर जिलाधिकारी सौरभ कटियार अचानक अस्पताल पहुंचे. समाचार है कि कलेक्टर कटियार ने न केवल संपूर्ण वार्डो का प्रत्यक्ष अवलोकन किया, बल्कि उन्होंने जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले से काफी कुछ जानकारी भी ली. उसी प्रकार मरीजों से भी संवाद किया.
बता दें कि आज ही शासकीय कॉलेज के लिए अधिष्ठाता के रुप में अकोला के मूल निवासी डॉ. अनिल बात्रा की नियुक्ति हुई है. इसी आलोक में जिलाधीश कटियार अचानक जिला अस्पताल का अवलोकन करने पहुंचे. उनके साथ सीएस डॉ. सौंदले थे. डॉ. सौंदले ने जिला अस्पताल की सभी जानकारी सौरभ कटियार को दी. यह भी स्मरण करा दें कि नए कलेक्टर कटियार को पदग्रहण किए 8-9 दिन ही बीते हैं. ऐसे में उनका जिला अस्पताल पहुंचना अनेक मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. एक संभावना शासकीय मेडिकल कॉलेज को लेकर हो रही है दूसरी मेलघाट की माता और बाल मृत्यु रोकने पर फोकस करने की बात नए कलेक्टर ने पदभार ग्रहण करते समय की थी. उस दृष्टि से भी कलेक्टर की इर्विन विजिट चर्चित हुई है.
कलेक्टर ने इर्विन की रसोई का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिए.

Related Articles

Back to top button