अमरावती

गुढी पाडवा पर कलेक्टर के हस्ते श्रीगणेश

धन्वंतरी अस्पताल में अ‍ॅनेस्थेशिया स्टेशन

उद्यमी नरेंद्र भारानी का योगदान
अमरावती/ दि.18 – बडनेरा रोड स्थित धन्वंतरी सहकारी अस्पताल में गुढी पाढवा के मौके पर आगामी 22 मार्च को अ‍ॅनेस्थेशिया स्टेशन का उद्घाटन जिलाधीश पवनीत कौर और उद्योगपति नरेंद्र भारानी के शुभ हस्ते होने जा रहा है. अस्पताल में और भी अनेक सुविधाएं उपलब्ध हो गई है. जिसका सामान्य नागरिक अपेक्षाकृत कम शुल्क में लाभ ले सकता है. यहां तीन ऑपरेशन थिएटर और एक लेबर रुम उपलब्ध है, ऐसी जानकारी आज दोपहर श्रमिक पत्रकार भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में अध्यक्ष डॉ. उल्हास संघई ने दी. उनके साथ डॉ. राजेंद्र गणेडीवाल, अजय दातेराव, अरुण बांबल, अशोक ठाकरे, डॉ. साराक्षी जितुंरकर आदि उपस्थित थे.
आँखों के 2300 ऑपरेशन
उन्होंने बताया कि, अस्पताल में कई बीमारियों का अच्छा उपचार उपलब्ध है. अलग-अलग विभागों में शहर के अग्रणी विशेषज्ञ डॉक्टर सेवाएं दे रहेे हैं. नेत्र विभाग ने रेटीना सहित मोतिया बिंद के गत 2 वर्षों में 2300 सफल ऑपरेशन हुए है. ऐसे ही संचालक मंडल ने मेजर सर्जरी के लिए सेंट्रल अ‍ॅनेस्थेशिया वर्कींग स्टेशन उपलब्ध करवा दिया है. जिससे स्तन कैंसर व गैस्ट्रो इंट्रोलॉजी की जटिल शल्यक्रिया भी संभव हो रही है, ऐसे ही आधुनिक तकनिक से नॉर्मल डिलेवरी और परिवार नियोजन शल्यक्रिया आदि उपलब्ध है. बडी संख्या में मरीज यहां कि, सुविधाओं का लाभ भी ले रहे हैं.
संचालक मंडल में डॉ. अनिल रोहणकर, डॉ. उध्दव देशमुख, डॉ. राजेंद्र चिम, डॉ. वैशाली ठाकरे, डॉ. सुनीता चौधरी, डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. जयश्री इंगोले, भैयासाहब ठाकरे, संजय मार्डिकर, प्रकाश कालबांडे, डॉ. अविनाश ठाकरे, अजय दातेराव, डॉ. सुनील लव्हाले आदि हैं. ऐसे ही शहर के प्रसिध्द चिकित्सक डॉ. रचना महल्ले, डॉ. अनूप चांडक, डॉ. मृदुला मलिये, डॉ. सज्जन संघई, डॉ. अनुराधा काकाणी, डॉ.श्वेता घुले, डॉ. माधुरी अग्रवाल, डॉ. बिपिन राठोड, डॉ.सुभाष वार्ष्णेय, डॉ. राजेंद्र गणेरीवाल, डॉ. जयश्री इंगोले, डॉ. प्रफुल व्हराडे, डॉ. चैत्यन्य चिखले, डॉ. अक्षय हटवारे, डॉ. वैभव लहाने, डॉ. भाविक चांगोेले, डॉ. मंजुषा देशमुख, डॉ. ऋचिका जयस्वाल, डॉ. जवेरीया खान आदि धन्वंतरी में सेवाएं दे रहे है. साफ है कि, अस्पताल में छोटी से छोटी और अनेक बडी बीमारियों का उपचार हो रहा हैं.

Related Articles

Back to top button