कॉलेज कैम्पस एंबेसेडर बढाएगे मतदान का प्रतिशत
अमरावती/दि.24– अमरावती जिले में मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए अलग अलग प्रकार से मतदाताओं में जनजागृती की जा रही है. इसके लिए मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए अलग अलग संकल्पनाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसी के एक भाग के रुप में प्राचार्य डॉ. स्मिता देशमुक की अध्यक्षता में व उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. कैलास घोडके की उपस्थिती में विमलाताई देशमुख महाविद्यालय में जिले के सभी महाविद्यालयों में विद्यार्थियों की कार्यशाला ली गई. इन सभी विद्यार्थियों को कॉलेज कैम्पस एंबेसेडर के रुप में नियुक्त किया गया. ये महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों की मदद से मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए मतदाताओं में जनजागृती करेगें.
शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए ज्यादा से ज्यादा नागरिक मतदान करें व अपने मतदान के हक्क को निभाने के लिए प्रशासन बडे पैमाने पर प्रयत्न कर रहा है. इसके लिए मतदाताओं को जानकारी व मतदान प्रक्रिया में सहभागी(स्वीप) के माध्यम से बडे पैमाने पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में प्रचार प्रसिध्दी का काम हाथ में लिया है. जिसके चलते जिलाधिकारी सौरभ कटियार की अध्यक्षता में 11 लोगों की टीम तैयार की गई है. जो मतदाताओं में जनजागृती करने के लिए गांव-गांव रैली, महाविद्यालयों में विविध स्पर्धा, नुक्कड सभा, पिंक फोर्स, बस स्थानकों पर जिंगल्स, चुनाव की पाठशाला इत्यादी के माध्यम से बडे प्रमाण पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है. इसके लिए युवा आगे आए. वे मतदाताओं में जनजागृती करें. अलग-अलग माध्यमों का इस्तेमाल कर नागरिकों को मतदान करने के लिए तैयार करें. मतदाताओं की निराशा को कम करके अमरावती जिले में ज्यादा से ज्यादा मतदान कैसे हो इसक ेलिए कॉलेद में युवा वर्ग को आगे लाते हुए कॉलेज कैम्पस एंम्बेसेडर की नियुक्ती की गई है. जिसमें कॉलेज कैम्पस एम्बेसेडर गांव में जाकर प्रसार-प्रसार का काम करेगें. अचलपूर तहसीलदार संजय गरकल, ज्ञानेश्वर घाटे, संजय राठी, नितीन माहुरे, पंकज मेश्राम आदि ने इसके लिए मार्गदर्शन किया.