अमरावती

महाविद्यालय बंद, फिर भी तेजी से परीक्षा की तैयारी

22 मार्च से अभियांत्रिकी,15 अप्रैल से अन्य परीक्षाओं का नियोजन

अमरावती/दि.18 – महाविद्यालय बंद है, फिर भी संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ व्दारा शैक्षणिक सत्रनुसार आगामी 22 मार्च से अभियांत्रिकी एवं 15 अप्रैल से अन्य अभ्यासक्रमों की परीक्षाओं का नियोजन किया गया है. परीक्षा हेतु समयसारणी तैयार करने की दौड़धूप जारी है.
शीतकालीन 2020 परीक्षाओं को बढ़ते कोरोना संसर्ग केे कारण ग्रहण लगा है. इससे पूर्व दो बार परीक्षाओं का टाईमटेबल, तारीख निश्चित किये जाने के बाद भी वह आगे तक के लिये स्थगित की गई. अब परीक्षा विभाग व्दारा शीतकालीन 2020 परीक्षा सहित मॉडरशेन के काम तेज गति से करने टाईमटेबल बनाया है. 22 मार्च से अभियांत्रिकी की परीक्षा महाविद्यालय स्तर पर लिये जाने का निर्णय लिया गया है. 11 अप्रैल से शीतकालीन 2020 परीक्षाओं में अभियांत्रिकी के अलावा अ न्य अभ्यासक्रमों के पेपर ऑनलाइन प्रणाली से लिये जायेंगे. साधारणतः 15 अप्रैल से परीक्षा होगी, इस दृष्टि से समयसारिणी तैयार की जा रही है. ये परीक्षा महाविद्यालय स्तर पर ऑनलाइन प्रणाली से ली जायेगी. इस संदर्भ में कुलगुरु के पास मान्यता के लिये नोटशिट भेजी गई है.

शीतकालीन अधिवेशन में ढाई लाख विद्यार्थी

शीतकालीन अधिवेशन 2020 अभियांत्रिकी परीक्षा में 30 हजार तो अन्य परीक्षाओं में 2.25 लाख ऐसे करीबन ढाई लाख विद्यार्थियों की परीक्षाओं का नियोजन तेज गति से किया जा रहा है. कोरोना संसर्ग के कारण ये परीक्षाएं ऑनलाइन लेने विद्यापीठ के प्रयास है. महाविद्यालयों पर परीक्षा व मूल्यांकन की जिम्मेदारी सौंपे जाने की संभावना है. अभियांत्रिकी परीक्षा 22 मार्च से शुरु होने वाली है. वहीं विद्यार्थियों को हॉल टिकट ऑनलाइन भेजे गये हैं.

Related Articles

Back to top button