महाविद्यालयीन छात्रा की आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या
आरोपी गांव के ही निकले, दोनों आरोपी गिरफ्तार
* प्रकरण छिपाने वाला सहआरोपी बना
अमरावती/दि.10- चांदूर रेलवे तहसील के येरड बाजार ग्राम की कक्षा 12वीं में पढनेवाली 17 वर्षीय छात्रा का शव शुक्रवार को यवतमाल जिले के बोरगांव जंगल में पेड पर फांसी से लटका हुआ बरामद हुआ था. उसके गांव के ही एक युवक ने प्रेम प्रकरण के चलते हुए विवाद के कारण हत्या किए जाने की बात प्रकाश में आई. तलेगांव दशासर पुलिस ने इस प्रकरण में दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरा आरोपी यवतमाल जिले का बताया जाता है.
जानकारी के मुताबिक येरड बाजार निवासी 17 वर्षीय छात्रा चांदूर बाजार में शिक्षा ले रही थी और तिवसा की एक निजी कंपनी में काम भी कर रही थी. वह 3 जुलाई को सुबह 9 बजे से चांदूर रेलवे जाने की जानकारी देकर घर से रवाना हुई थी. तब से घर वापस न लौटने की शिकायत छात्रा के पिता ने 4 जुलाई को तलेगांव दशासर थाने में दर्ज की थी. उसका फोन भी बंद आ रहा था. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरु की. 7 जुलाई को यवतमाल जिले के बोरगांव जंगल परिसर में लापता इस छात्रा का शव बरामद होने से खलबली मच गई थी. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरु की. तब मृतक छात्रा के पिता ने येरड बाजार निवासी अमर पांडुरंग राउत (22) नामक युवक पर संदेह व्यक्त किया था. इस कारण तलेगांव पुलिस ने अमर को कब्जे में लिया. शुरुआत में अमर ने पुलिस को टालमटोल जवाब दिए. लेकिन कडी पूछताछ शुरु करते ही उसने हत्या की कबूली दी. उसने बताया कि, वह दुपहिया वाहन से चांदूर रेलवे गया था और संबंधित छात्रा से बातचीत करने के बहाने उसे अपनी गाडी पर बैठाकर देवगांव मार्ग से यवतमाल जिले के बोरगांव मदनी के जंगल में ले गया. वहां विवाद होने से संतप्त हुए अमर ने ओढनी से छात्रा का गला दबाकर हत्या कर दी. पश्चात उसी दुपट्टे से उसे पेड पर लटकाकर फांसी पर लटकने का दिखावा किया. इस घटना के बाद वह अपने गांव लौट गया और अपने हाथों किए गए इस कृत्य की जानकारी उसने यवतमाल जिले के बाभुलगांव तहसील में आनेवाले दाभा पहुर ग्राम निवासी अमोल रामचंद्र ठाकरे (31) को दी. उसके व्दारा यह बात छिपाकर रखे जाने की बात जांच में उजागर होने पर पुलिस ने सहआरोपी के रुप में उसे भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को चांदूर रेलवे की अदालत में उपस्थित कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है.