सूतगिरनी की जगह कॉलेज, विशेषज्ञ द्बारा अॅान स्पॉट मुआयना
शीघ्र मंत्रालय को भेजेंगे रिपोर्ट

* राकांपा अजीत पवार के दर्यापुर पदाधिकारियों का प्रस्ताव
अमरावती/ दि. 14 – राकांपा अजीत पवार गट के प्रस्ताव पर दर्यापुर के अकोला रोड स्थित संत गाडगेबाबा सूतगिरणी की जगह पर ग्रंथालय और अभियांत्रिकी महाविद्यालय स्थापित करने हेतु विशेषज्ञ दल ने रविवार को प्रत्यक्ष अवलोकन किया. इस दल में अमरावती शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य आशीष महल्ले और प्रा. गोपाल भूतडा का समावेश था. उसी प्रकार राकांपा पदाधिकारी नीलेश पाटिल मोपारी, शहराध्यक्ष अमोल गहरवाल, कपिल पोटे, किरण अरबट, नितिन गावंडे भी मौजूद थे.
बंद पडी है बरसों से
दर्यापुर की गाडगेबाबा सहकारी सूतगिरणी बरसों से बंद पडी है. चर्चा है कि सूतगिरणी पर करोडों का कर्ज बकाया हो गया. जिससे बैंक ने तकाजा किया और तब से सूतगिरणी यूं ही बंद पडी है. यह शासकीय जमीन घेरे हुए हैं.
राज्य मंत्री नाइक को निवेदन
सरकारी सैकडों एकड जमीन पर सूतगिरणी हैं. वह बंद पडी है. ऐसे में दर्यापुर के युवाओं को उच्च शिक्षा का अवसर मिलने के लिए प्रदेश के उच्च शिक्षा व समाज कल्याण राज्य मंत्री इंद्रनील नाइक को राकांपा पदाधिकारियों ने निवेदन दिया. निवेदन में कहा था कि सूतगिरणी की जगह पर ग्रंथालय और अभियांत्रिकी कॉलेज शुरू किया जाना चाहिए. उनके प्रस्ताव की मंत्री महोदय ने दखल ली.
सह संचालक द्बारा भेजी गई टीम
राज्य मंत्री इंद्रनील नाइक के निर्देश पर उच्च शिक्षा सह संचालक अमरावती ने विशेषज्ञ दल स्पॉट अवलोकन हेतु दर्यापुर भेजा. इस दल में प्रा. महल्ले और प्रा्. भूतडा का समावेश रहा. उन्होंने रविवार को अकोला रोड पर मौजूद गाडगेबाबा सहकारी सूतगिरणी की इमारत और परिसर का प्रत्यक्ष अवलोकन किया. उनके अवलोकन दौरान राकांपा पदाधिकारी मौजूद थे. उन्होेंने बताया कि यह विशेषज्ञ दल मंत्रालय को अपना अहवाल भेेजेगा. राकांपा नेता नीलेश मोपारी पाटिल ने बताया कि उन्होंने मंत्री नाइक के अमरावती दौरे के समय दो माह पहले निवेदन दिया था. जिसका संज्ञान लेते हुए मंत्री महोदय के निर्देश पर यह दल दर्यापुर पहुंचा. नीलेश मोपारी ने यह भी बताया कि दर्यापुर के युवाओं को यहां उच्च शिक्षा का अवसर मिल सकता है. इसके लिए राकांपा प्रयत्नशील है.