पुराने विवाद पर महाविद्यालयीन छात्र पर चाकू से हमला
छात्र की हालत गंभीर, दो नाबालिग समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

* राजापेठ थाना क्षेत्र के अंडरपास काठीया राम मंदिर के पास की घटना अमरावती/दि 10 – पुरानी दावत के चलते एक 20 वर्षीय महाविद्यालयीन छात्र पर दो नाबालिगो सहित पांच युवको ने चाकू से जानलेवा हमला कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया. गंभीर रुप से घायल छात्र को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने इस प्रकरण में दो नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना राजापेठ थाना क्षेत्र के अंडरपास के काठीया राम मंदिर के पास मंगलवार की रात 11.15 बजे के दौरान घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक हमले में घायल छात्र का नाम बेलपुरा निवासी प्रणय शरद माहुरकर (20) है. जबकि आरोपियों के नाम यश पाटिल (20), उम्य और तीन अन्य है. बताया जाता है कि प्रणय माहुरकर (20) नामक युवक वर्धा के न्यू म्यान पेठ कॉलेज र्फासी आयटीजी वर्धा में बी.फॉर्म तृतीय वर्ष का छात्र है. वह हाल में अमरावती आया हुआ है. गत नवरा6ोत्सव के समय वह ओसवाल भवन के पास गया था तब ुसकी पहचान यश पाटिल से हुी थी. उस समय यश के साथ खडे उम्या नामक युवक को प्रणय के दोस्त का धक्का लगने से उनमे विवाद हो गया था. 8 अप्रैल की रात 8 बजे प्रणय साईनगर अपने चचेरे भाई ओम के कैफे पर था तब यश पाटिल का उसे फोन आया. दो से तीन दफा फोन आने के बाद प्रणय ने उसका फोन रिसीव नहीं किया. रात 10.15 बजे के दौरान प्रणय अपने भाई ओम माहुरकर के साथ राजकमल चौक पर मोबाील चार्जर लेने के लिए गया तब यश पाटिल का उसे फिर से फोन आया. तब प्रणय ने बात की तो उम्या नामक युवक ने उससे मिलने के लिए अंबागेट में बुलाया. लेकिन प्रणय ने कहा कि वह किसी से नहीं मिलना चाहता है. इस बात से संतप्त हुए उम्या नामक युवक ने उससे गालीगलौच की. प्रणय अपने चचेरे भाई के साथ घर जाने के लिए रवाना हुआ तब रात 11.15 बजे के दौरान पांच युवको ने उनका पीछा कर उन्हें राजापेठ अंडरपास के काठीया राम मंदिर के पास रोका और एख युवक ने चाकू निकालकर प्रणय पर जानलेवा हमला कर दिया. अन्य युवको ने उसे लाथोघूसो से बेदम पीटा. इस दौरान जब प्रणय का भाई ओम बीचबचाव करने गया तब उसे भी मारने के लिए युवक दौडे. किसी तरह प्रणय के दोस्त जयंत और हर्षद ने मध्यस्थी कर हमलावर युवको के चंगुल से प्रणय को छुडाया और गंभीर रुप से घायल अवस्था में उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया. जहां उस पर उपचार जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही राजापेठ के थानेदाीर पुनित कुलट अपने दल के साथ घटनास्थल आ पहुंचे. पश्चात जख्मी प्रणय माहुरकर के बयान के आधार पर पुलिस ने यश पाटिल, उम्य और तीन अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 109(1), 115(2), 189 ((2), 189(4), 352, 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.