अमरावतीमहाराष्ट्र

कार और क्रूजर वाहन में भिडंत

14 लोग घायल, क्रूजर वाहन हुआ पलटी

* वरुड तहसील के नांदगांव टी-प्वॉईंट की घटना
वरुड /दि.1– शिवभक्तों का श्रध्दास्थान सालबर्डी में भगवान महादेव का दर्शन करने के लिये नरखेड तहसील के रामपुरी गांव के 15 भक्त क्रूझर वाहन से जा रहे थे. ऐसे में नांदगांव टी प्वाइंट (तह. वरुड) पर सुबह के समय में तेज रफ्तार में आ रही स्वीफ्ट कार ने कुझर वाहन को जबरदस्त भिडंत दी. इस हादसे में कुर्जर वाहन पलट गया और 14 यात्री गंभीर रुप से घायल हो गये. जबकि अन्य यात्री मामूली घायल हुए है.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह 9 बज के दौरान, नरखेड तहसील के रामपुरी गांव से 15 शिवभक्त क्रूझर वाहन क्र. एमएच- 2121/सी-2868 से सालबर्डी यात्रा के लिये जा रहे थे. ऐसे में वरुड तहसील के नांदगांव के समीपस्थ टि पॉईंट पर सामने से तेज रफ्तार में आ रही स्वीफ्ट कार क्र. एमएच-04/एफएफ-5963 ने संतुलन खोकर क्रुझर वाहन को जोरदार भिडंत दी. इस भिडंत में क्रुझर वाहन पलट गया. भीतर सवार प्रवासी यशश्री कैलास डेहारे (16), रेखा प्रफुल युवनाते (28), प्रफुल महादेव युवनाते (32), कुसुम शेषराव मेश्राम (50, सभी रामपुरी निवासी, तह. नरखेड जि. नागपुर) यह सभी गंभीर घायल हुये. वंदना उईके (42), मनिषा नेहारे (29), खुशाली राऊत (20), चंद्रकला राऊत (35), कविता उईके (14), बबीता राऊत, रेखा उईके व अन्य 4 व्यक्ति (सभी रामपुरी निवासी, तह. नरखेड जि. नागपुर) यह मामूली घायल हुये है. घटना की जानकारी वरूड ग्रामीण अस्पताल के डॉ. हर्षल भुंबर, नर्स रोशनी गडलिंग, मरीज सेवक अभिषेक जाधव यह सभी एमबुलेंस से मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को वरुड ग्रामीण अस्पताल में दाखल किया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल यशश्री डेहारे, रेखा युवनाते प्रफुल युवनाते, कुसुम मेश्राम को अगले उपचार के लिए मरीज सेवक अभिषेक जाधव ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को वरुड ग्रामीण अस्पताल में दाखिल किया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल जयश्री डेहारे, रेखा युवनाते, प्रफुल युवनाते, कुसुम मेश्राम इन सभी को अगले उपचार के लिए अमरावती ग्रामीण अस्पताल भेजा गया. इसी दौरान वरुड के हेकां. दिलीप राउत, हेकां. मनोज वानखडे ने अगली कार्यवाही के लिए वरुड बेनोडा शहीद पुलिस थाने को दी. हादसा होते ही स्वीफ्ट कार का चालक वाहन छोडकर भाग गया. इस मामले में अगली जांच बेनोडा शहीद थाने के थानेदार ज्ञानोबा फड के मार्गदर्शन में पुलिस कर रही है.

Back to top button