अमरावती
कार व जिप में भिडंत, 7 घायल, 3 गंभीर
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2023/09/Untitled-33-copy-780x470.jpg?x10455)
मोर्शी/दि.18– मोर्शी-वरुड महामार्ग पर दो वाहनों के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में 7 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. जिसमें से 3 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जाती है. जिन्हें अमरावती के जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक 15 सितंबर को दोपहर 4.30 बजे मोर्शी से 7 किमी की दूरी पर दापोरी में संतरा तुडाई के मजदूर लेकर जा रही वाहन क्रमांक एमएच-20/बीए-4656 को विपरित दिशा से आ रहे वाहन क्रमांक एमएच-48/एफ-4578 ने जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में पीयूष काले, सुभाष शुक्ला, बस्तीराम उइके, रामदेव उइके, मंगेश उइके, नीलेश कडू, राजू धुर्वे, हंसलाल धुर्वे, सुभाष यादव आदि लोग घायल हो गए. इस मामले में दोनों वाहन चालकों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया है. मोर्शी पुलिस मामले की जांच कर रही है.