कार और लक्जरी के बीच भिडंत, कोई जीवितहानी नहीं
चिखलदरा तहसील के पीली गांव के पास की घटना
चिखलदरा/दि.6– चिखलदरा तहसील अंतर्गत सेमाडोह के निकट पीली गांव के पास मंगलवार को एक निजी लक्जरी बस व कार के बीच आमने-सामने की जोरदार भिडंत हुई. जिससे दोनों वाहनों का काफी नुकसान हुआ. वहीं सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर 1 बजे श्रीराम ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमएच 27-डीवाई-3915 की पीली गांव के निकट विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार से जोरदार टक्कर हुई. जिससे कार का अगला हिस्सा लगभग चकनाचूर हो गया. साथ ही लक्जरी बस का भी थोडा बहुत नुकसान हुआ है. सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. लेकिन कार में सवार कुछ लोगों को छिटपुट चोटें आने की खबर है. हालांकि सेमाडोह व हरिसाल स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में किसी भी घायल व्यक्ति को इलाज हेतु भर्ती कराये जाने की खबर नहीं है. वहीं पुलिस थाने में भी इस हादसे को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी.