अमरावतीमुख्य समाचार

कांग्रेस व भाजपा के बीच टकराव टला

कांग्रेस ने राजकमल चौक पर किया निषेध प्रदर्शन

* भाजपाईयों ने राजापेठ स्थित कार्यालय पर दिया पहरा
अमरावती/दि.9– विगत दो दिनों के दौरान पीएम मोदी द्वारा संसद में कांग्रेस को लेकर दिये गये बयानों का निषेध करते हुए कांग्रेस ने आज राज्य में स्थित सभी भाजपा कार्यालयों के सामने माफी मांगो आंदोलन करने की घोषणा की थी. ऐसे में संभावना जतायी जा रही थी कि, आज कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जबर्दस्त टकराव और तनातनीवाली स्थिति दिखाई देगी. किंतु दोनों ही दलों के नेताओं द्वारा दिखाई गई समझदारी और सामंजस्यपूर्ण भूमिका के चलते रार और तकरार वाली स्थिति टल गई.

* कांग्रेसियों ने राजकमल पर जताया रोष
शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आज सुबह राजापेठ स्थित भाजपा कार्यालय पर जाने की बजाय राजकमल चौक पर इकठ्ठा होकर पीएम मोदी व भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही पीएम मोदी द्वारा दिये गये बयान का निषेध करते हुए उनसे अपने बयान को लेकर माफी मांगने की मांग की. पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत तथा पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले के नेतृत्व में किये गये इस आंदोलन में पूर्व महापौर अशोक डोंगरे व वंदना कंगाले, कांग्रेस के प्रदेश सचिव भैय्या पवार, प्रदेश प्रवक्ता दिलीप एडतकर, राजू भेले, संजय पमनानी सहित शहर कांग्रेस के सभी पार्षद एवं कांग्रेस की विभिन्न आघाडियों व मोर्चों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

*भाजपाईयों का अपने कार्यालय पर खडा पहरा
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस द्वारा किये जानेवाले माफी मांगो आंदोलन के मद्देनजर भाजपा कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का सुबह से ही जमघट लगना शुरू हो गया था और सभी ने कार्यालय के सामने खडे रहकर एक तरह से वहां पर खडा पहरा दिया. इस समय भाजपा शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, उपमहापौर कुसुम साहू, पार्षद प्रणित सोनी, लवीना हर्षे, पूर्व शहराध्यक्ष जयंत डेहनकर, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष शिल्पा पाचघरे, प्रा. रविंद्र खांडेकर, सतीश करेसिया, सतनामकौर हुडा सहित भाजपा के महिला व पुरूष पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बडी संख्या में मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button