अमरावतीमहाराष्ट्र
ट्रक और दुपहिया के बीच भिडंत, दो की मौत
धामणगांव-यवतमाल मार्ग पर देवगांव चौराहे की घटना

अमरावती/दि.04– जिले के धामणगांव तहसील के यवतमाल पर देवगांव चौराहे पर शनिवार की देर रात ट्रक और दुपहिया के बीच हुई भिडंत में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. दोनों मृतक युवक यवतमाल जिले के खर्डा ग्राम के निवासी है. मृत युवकों के नाम संतोष राजेंद्र कंटाले (30) और अनिकेत शेषराव गोहत्रे (22) है.
जानकारी के मुताबिक संतोष कंटाले और अनिकेत गोहत्रे मोटरसाईकिल पर सवार होकर धामणगांव रेलवे में मोबाईल दुरुस्ती के लिए आए थे. धामणगांव से रात वापस लौटते समय धामणगांव-यवतमाल महामार्ग पर देवगांव के पास शनिवार की रात 10 बजे के दौरान ट्रक और दुपहिया की आमने-सामने भिडंत हो गई. इस दुर्घटना में दोनों युवकों की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.