अमरावतीविदर्भ

दुपहिया वाहन व पिकअप वैन में टक्कर

एक की मौत, दो गंभीर रुप से घायल

बेलोरा/१८ – आसेगांव से फुबगांव मार्ग पर एक पिकअप वैन चालक ने दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मारी और घटनास्थल से फरार हो गया. जिसमें दो गंभीर रुप से घायल हो गए और एक की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार आसेगांव से फुबगांव मार्ग से मध्यप्रदेश के डोंगर फाटा निवासी लालसिंग भादू उइके हरदम की तरह दूध बांटने के लिए आसेगांव से फुबगांव मार्ग से अपने दुपहिया वाहन से जा रहे थे. इसी रास्ते से शैलेश किटुकले व अतुल वानखडे भी अपने दुपहिया वाहन से जा रहे थे. अचानक सामने से एमएस २७ बीएफ ३२२४ क्रमांक की पिकटप वैन तेज गति से आयी और उसने दोनो ही दुपहिया वाहन चालकों को उडा दिया. जिसमें दुध व्यवसायी लालसिंग उईके की जगह पर ही मौत हो गई. तथा शैलेश किटुकले व अतुल वानखडे गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस दल पहुंचा और घायलों को जिलाअस्पताल पहुंचा तथा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया.

Back to top button