अमरावती

कर्नल ए.एस. बैस ने दी उच्च माध्यमिक शाला को भेंट

एनसीसी केडेट्स का किया मार्गदर्शन

अमरावती/ दि.29-स्थानीय उच्च माध्यमिक शाला को 8 महाराष्ट्र बटालियन एनसीसी अमरावती स्थित कमाडिंग ऑफिसर कर्नर ए.एस. बैस ने हाल ही में भेंट दी. भारतीय सेना में अधिकारी व अन्य पदों की चेन प्रक्रिया के संदर्भ में एनसीसी केडेट्स का सविस्तार मार्गदर्शन किया.
साथ ही 10 वीं,12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात इच्छूक विद्यार्थियों को भारतीय सेना में किस प्रकार सहज प्रवेश मिले व पदवी प्राप्त विद्यार्थियों को कौन सी परीक्षा के माध्यम से सेना में अधिकारी पद पर प्रवेश मिले इस संदर्भ में सविस्तार जानकारी दी गई. इस अवसर पर एस.एम. बोंडे, उपमुख्याध्यापक एम.डब्लू. डोंगरे, एनसीसी अधिकारी एस.आर. देशमुख ने कर्नल ए.एस. बैस का स्वागत किया व विविध शैक्षणिक, सामाजिक, शासकीय कार्य में उत्कृष्ट सहभाग लेने पर शाला के एनसीसी केडेट्स की प्रशंसा की.

Related Articles

Back to top button