अमरावतीमहाराष्ट्र

गुरुदेव संस्कार वर्ग को कर्नल सिंग ने दी भेंट

धामणगांव रेलवे/दि.5-श्री गुरुदेव संस्कार वर्ग के माध्यम से विद्यार्थियों को व्यसनाधीनता, माता-पिता की सेवा, राष्ट्रीय एकात्मता, राष्ट्रप्रेम, राष्ट्रभक्ति, संत-महात्माओं की कथा, गुरु की आदर्श कथा, गीता, रामायण, महाभारत, ग्रामगीता आदि अनेक ग्रंथ विषयों पर संस्कारित किया जाता है. ग्रामगीताचार्य हनुमंत ठाकरे ने इस वर्ग की निर्मिती की. इस संस्कार केंद्र को दिल्ली के कर्नल के.पी.सिंग ने हाल ही में भेंट दी. सामूहिक ध्यान दौरान कर्नल के. पी. सिंग ने कहा कि, भारत संतों की भूमि है. और यहां उत्तम संस्कार दिए जाते है. मैंने कई शालों को भेंट दी है, लेकिन डॉक्टर एम. के. पवार शैक्षणिक संकुल में शुरु यह उपक्रम पहलीबार देख रहा हूं. हर गांव की स्कूलों में ऐसे संस्कार वर्ग का निर्माण होना समय की जरूरत है. क्योंकि आज राष्ट्रीय एकता, आदर्श सैनिक निर्माण होना चाहिए, माता-पिता की सेवा करनी चाहिए, ऐसे अनेक विषयों पर कर्नल सिंग ने मार्गदर्शन किया.
कार्यक्रम के अंत में कर्नल के.पी.सिंग को केसरी टोपी, पुष्पहार व सामग्री देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक हनुमंत ठाकरे, अंकुश डुकरे, सागर नन्नावरे, अक्षय बोंद्रे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button