अमरावती

शानदार रहा कलर सखी मंच का पदग्रहण समारोह

नवनिर्वाचित पदाधिकारियोें सौंपी गई जिम्मेदारी

* विविध मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन
अमरावती / दि. 28-कलर सखी मंच का पदग्रहण समारोह सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. अपने पद की जिम्मेदारी किसी और को सौंपना, मंडल का उंचाईयों तक पहुंचाना, अपने कार्यकाल में नए-नए कार्य लेना और समाज के प्रति दायित्व निभाते हुए सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में योगदान देना, आयोजन करना, इन सभी का निर्वहन किया जा रहा है. पूर्व अध्यक्ष पूजा गोयनका एवं उनकी टीम ने अपने एक साल के कार्यकाल को बखुभी निभाया. इस कार्य को आगे बढाने की क्षमता रखने वाली नवनिर्वाचित अध्यक्ष कविता राठी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. शहर के राजापेठ एकनाथपुरम, शंकरनगर स्थित कलर सखी मंच की नई कार्यकारिणी की घोषणा हाल ही में की गई. कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर कविता राठी, सचिव राधिका अटल, कोषाध्यक्ष मंजू लड्ढा, उपाध्यक्ष कीर्ति राठी, प्रचारमंत्री मनिषा सारडा का चयन किया गया.
पदग्रहण समारोह की शुरुआत बहुत ही शानदार हुई. इस अवसर पर बतौर अतिथि डॉ.सीमा अडवानी को आमंत्रित किया गया था. डॉ.अडवानी व समस्त कार्यकारिणी की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित किया गया. पश्चात सिद्धी बजाज ने गणेश वंदना कर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया. तथा राखी मालू, राधिका राठी, क्रिष्णा करवा ने अपनी मधुर वाणी में स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. तथा सुशांत बजाज ने तबलावादन किया. इसके पश्चात पूर्व अध्यक्ष पूजा गोयनका व कोषाध्यक्ष कीर्ति राठी ने अपने कार्यकाल का पूर्ण लेखा-जोखा दोहराया. मंच संचालन सोनल चांडक ने किया. इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष द्वारा सभी को दिए गए सरप्राईज गिफ्ट पाकर सभी के चेहरे खिल उठे. हौजी गेम का भी सभी भरपूर आनंद उठाया. नई कार्यकारिणी ने अपने कार्यभार को संभाला तथा नवनिर्वाचित अध्यक्ष कविता राठी के साथ मिलकर दसवीं और बारहवीं के 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त छात्रों का सत्कार किया. इस अवसर पर डॉ.सीमा अडवानी ने सभी महिलाओं को इसी प्रकार आगे बढने की प्रेरणा देते हुए कहा कि, महिलाओं को अपनी दिनचर्या में से कुछ समय स्वयं के लिए निकालना चाहिए. तथा सेहत का ध्यान रखना चाहिए. समारोह में विमल काकानी की ओर से सभी सखियों को कैरी पना का वितरण किया गया. इसके पश्चात सखियों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठाया. उपस्थित सभी का आभार वर्षा चांडक ने व्यक्त किया. समारोह को सफल बनाने के लिए विमल काकानी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस अवसर पर मीना उपाध्याय, वर्षा राठी, निर्मला राठी, सविता राठी, संध्या मुंधडा, मंजु गट्टाणी, अंजू गट्टाणी, लक्ष्मी पोदार, प्रतिक्षा काबरा, सरोज राठी, मंजू बंग, गादोडिया, सरिता राठी, अरुणा मुंधडा, रीता लोहाटी, सुनीता काबरा, उमा टवानी, निकिता डागा, ज्योती डागा, कल्पना कासट, मधु परतानी, संगीता कासट, लता मुंधड़ा, प्रगती जोखोटिया, रोशनी सारडा, नम्रता चांडक, पूजा बजाज, रितीका कासट, शितल हेडा, सारिका बजाज, पूनम राठी, सुनीता मालानी, रितीका काबरा, रमा सोनी, प्रभा मोहता, चंचल चांडक, सीमा मुंधडा, निकीता साबू, जयश्री भुतडा, प्रियंका पनपालिया, अंजली अग्रवाल, पूजा मोहता, लक्ष्मी शर्मा, हेमा मालानी, संगिता चांडक, सोनल चांडक, मोनिका केडिया इन सभी सखियों की उपस्थिति रही.

Related Articles

Back to top button