अमरावतीमुख्य समाचार
रंग तिरंगे के…

अमरावती/ दि26- आज गणतंत्र दिवस रहने के चलते चारों ओर देशभक्ति पूर्ण माहौल रहा और हर किसी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे झंडे के रंगों के साथ इस राष्ट्रीय पर्व को मनाया. जिसमें नौनिहाल सबसे आगे रहे. इसी के तहत स्थानीय गुलिस्ता नगर में रहने वाली तीन वर्षीय इनाया फातेमा कुरैशी नामक बच्ची भी तिरंगे के रंग में सजकर गणतंत्र दिवस मनाती नजर आयी.