रंगारंग और शानदार रहा ‘बुनावट’ का पहला सीझन

अमरावती/दि1- वस्त्र बिक्री के क्षेत्र में विख्यात रहनेवाले आराधना फैशन प्रा. लि. द्वारा स्थानीय होटल ग्रैण्ड महफिल के रूबी हॉल में तीन दिवसीय बुनावट फैशन शो तथा प्रदर्शनी व बिक्री का आयोजन किया गया था. जिसमें शादी-ब्याह जैसे मौकों पर दुल्हा-दूल्हन व बारातियों द्वारा पहने जानेवाले एक से बढकर एक फैशनेबल वस्त्रों का प्रदर्शन हुआ. आज इस तीन दिवसीय आयोजन का होटल ग्रैण्ड महफिल में अंतिम दिन रहा. विगत तीन दिनों से चल रहे इस आयोजन को अमरावती शहरवासियों की ओर से बेहद शानदार प्रतिसाद मिला. इस आयोजन को सफल बनाने हेतु आराधना समूह के संचालक हबलानी परिवार के सभी सदस्यों ने महत प्रयास किये.