अमरावती

रंगारंग व शानदार रहा धनुर्विद्या स्पर्धा का उद्घाटन

एनटीपीसी 38 वीं सब ज्युनिअर राष्ट्रीय धनुर्विद्या स्पर्धा हुई शुरू

  • महाराष्ट्र की टीम ने जीता सुवर्ण पदक

अमरावती/दि.26 – एनटीपीसी 38 वीं राष्ट्रीय सब ज्युनिअर धनुर्विद्या स्पर्धा का गत रोज जिले की सांसद नवनीत राणा के हाथों औपचारिक उद्घाटन हुआ. महाराष्ट्र ओलम्पिक संघ के महासचिव नामदेव क्षीरगांवकर की अध्यक्षता में आयोजीत उद्घाटन समारोह में बतौर प्रमुख अतिथि महापौर चेतन गावंडे, अर्जून पुरस्कार व द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता संजीव सिंह, भारतीय तिरंदाजी संघ के उपाध्यक्ष चेतन कावलीकर, महाराष्ट्र तिरंदाजी संघ के अध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे, तमिलनाडू के महासचिव सीयान हुसैनी, जजेस कमेटी के चेअरमैन डॉ. जॉरीस पाउलूस, एनटीपीसी के अतिरिक्त जनरल मैनेजर उपेंद्र मिश्रा तथा अमरावती की पूर्व एवं प्रथम महिला महापौर विद्या देशपांडे बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित थे.
सांसद नवनीत राणा द्वारा इस राष्ट्रीय स्पर्धा का शुभारंभ होने की औपचारिक घोषणा किये जाते ही यहां पर जबर्दस्त आतिषबाजी की गई. पश्चात महाराष्ट्र धनुर्विद्या संगठन के अध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे ने प्रस्तावना रखी और भारतीय तिरंदाजी संघ के महासचिव प्रमोद चांदूरकर ने भविष्य में किये जानेवाले कामों की जानकारी दी. उद्घाटन समारोह में संचालन एड. चंद्रशेखर डोरले व आभार प्रदर्शन क्रीडा उपसंचालक विजय संतान द्वारा किया गया.
पश्चात दिनभर चली इस स्पर्धा के दौरान महाराष्ट्र संघ के महिला व पुरूष खिलाडियों ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए सुवर्णपदक हासिल किया.

Related Articles

Back to top button