* तायाजी-फुफाजी इवेंट्स का आयोजन
* दैनिक अमरावती मंडल है मीडिया पार्टनर
* 15 से 23 अक्तूबर तक चलेगा रंगारंग आयोजन
* रोजाना अलग-अलग थीम पर खेला जाएगा पारंपारिक गरबा
अमरावती/दि.9 – स्थानीय बडनेरा रोड पर तापडिया मॉल के सामने स्थित खेल कट्टा परिसर में तायाजी-फुफाजी इवेंट्स द्बारा आगामी 15 से 23 अक्तूबर तक अतरंगी गरबो का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में दैनिक अमरावती मंडल मीडिया पार्टनर है. नवरात्र के निमित्त आयोजित होने जा रहे इस गरबा उत्सव में रोजाना शाम अलग-अलग थीम पर गरबा खेला जाएगा. साथ ही थीम आधारित स्पर्धा आयोजित करते हुए विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे.
विशेष उल्लेखनीय है कि, शहर के इतिहास में पहली बार टर्फ ग्राउंड पर गरबा उत्सव का आयोजन होने जा रहा है. जिसके चलते शहर के गरबा प्रेमियों को अतरंगी गरबों में गरबा खेलने का एक अलग ही आनंद आएगा. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अतरंगी गरबो के आयोजक व तायाजी-फुफाजी इवेंट्स के संचालक मनन अग्रवाल व जान्हवी अग्रवाल ने बताया कि, करीब 90 हजार स्क्वे फीट में स्थित खेल कट्टा के मैदान पर करीब 20 हजार स्क्वे. फीट में भव्य गरबा पंडाल बनाया जाएगा. वहीं गरबा खेलने हेतु आने वाले लोगों के वाहन पार्क करने हेतु करीब 35 हजार स्क्वे. फीट में पॉर्किंग झोन साकार किया जाएगा. वहीं शेष ओपन स्पेस में वीआईपी लाउंज व सेल्फी प्वॉईंट के साथ ही खाने-पीने के स्टॉल होंगे.
अतरंगी गरबो में रोजाना ट्रेडिशनल, कल्चरल, कपल व कलरफुल जैसी अलग-अलग थीम पर गरबा आयोजित किया जाएगा. साथ ही यहां पर गरबा खेलने हेतु और गरबा प्रेमियों का उत्साह बढाने हेतु रोजाना ही विशेष मेहमान भी उपस्थित रहेंगे. साथ ही यहां पर लाइव डीजे की धून पर गरबा खेला जाएंगा तथा ख्यातनाम एंकर ईश्वरी धनाडे द्बारा अपनी प्रस्तूतियों से गरबा प्रेमियों का उत्साह बढाते हुए अतरंगी गरबो का जल्लोषपूर्ण संचालन किया जाएगा.
इस गरबा उत्सव का आयोजन करने हेतु बिग डैडी मेन्स वेअर, केडिया मॉल, विजय साडी, मनोहरलाल मेन्स वेअर व हैप्पी फिल्टर द्बारा प्रायोजक के तौर पर सहयोग प्रदान किया जा रहा है. साथ ही इस गरबा उत्सव के आयोजन को सफल बनाने हेतु मनन अग्रवाल, जान्हवी अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, अनूप मुंधडा, विश्वेंद्रसिंह ठाकुर, धीरज वर्मा व प्राजक्ता उके आदि द्बारा महत प्रयास किए जा रहे है.
* रजिस्ट्रेशन हेतु करें संपर्क
इसके साथ ही आयोजकों की ओर से बताया गया कि, अतरंगी गरबो सहित गरबापूर्व प्रशिक्षण वर्कशॉप में हिस्सा लेने के लिए इच्छूक लोगों द्बारा 9405060930 व 9766574370 इन दो मोबाइल नंबरों पर संपर्क करते हुए अपना रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. अतरंगी गरबो के आयोजन स्थल खेल कट्टा पर ही रोजाना शाम गरबा वर्कशॉप की 2 बैच आयोजित की जा रही है. जिसमें हिस्सा लेकर गरबा प्रकार की विभिन्न स्टेप का प्रशिक्षण लिया जा सकता है.