अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल का रंगारंग होली कार्निवल समारोह संपन्न हुआ

डॉ. कुशल झंवर ने होली कार्निवल में बांधा समा

अमरावती /दि. 2– स्थानीय श्री माहेश्वरी पंचायत अमरावती अंतर्गत श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल का होली कार्निवल समारोह हाल ही में स्थानीय नरेश बाबू लॉन में संपन्न हुआ. शहर में पहली बार ऐसा होली कार्निवल समारोह सामाजिक स्तर पर हुआ. जिसमे कार्यक्रम का संचालन शहर के सुप्रसिद्ध डॉ. कुशल झंवर ने किया.
कार्यक्रम की शुरूआत में भगवान महेश का स्मरण कर शुरू हुई. तत्पश्यात डॉ. कुशल झंवर ने उपस्थित मंडल के सदस्यों के साथ विविध गेम्स की शुरूआत की. जिसमे प्रथम गेम में 4 कलर ग्रुप बनाए गए. जिसमे पहला ग्रुप ऑरेंज, दूसरा लाल, तीसरा पीला और चौथा पिंक ऐसे प्रत्येक समूह में 17 लोगों को लिया गया और उनके साथ पास द रिंग गेम खेला गया. जिसमे प्रथम स्थान लाल कलर ग्रुप ने प्राप्त किया और द्वितीय स्थान ऑरेंज कलर ग्रुप ने प्राप्त किया. दूसरा गेम कपल गेम खेला गया. यह गेम 20 कपल द्वारा खेला गया. इस खेल में प्रथम स्थान राशि – राज पनपालिया ने प्राप्त किया और दूसरा स्थान दीपा – डॉ. स्वप्निल लढ्ढा ने प्राप्त किया तथा तीसरा स्थान मोनाली – सीए धीरज सारडा और पूजा – डॉ. भूषण मूंधड़ा ने प्राप्त किया. तत्पश्यात सभी आए हुए लोगो ने और बच्चो ने गेम्स का आनंद लिया. जिसमे बझर गेम, ऐंग्री बर्ड्स, जोकर गेम, छोटे बच्चो के लिए जंपर, सभी के मनोरंजन के लिए चार्ली चैप्लिन, गणपति आर्टिस्ट और बचपन की यादें इस स्टॉल पे सबसे ज्यादा भीड़ थी. छोटी बच्चियों और लेडीज के लिए नेल आर्टिस्ट और फिर सभी ने भोजन का आनंद लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष डॉ. विभोर सोनी, सचिव इंजी. पवन कलंत्री प्रोजेक्ट डायरेक्टर मोहित सारडा, खुशाल राठी सहप्रोजेक्ट डायरेक्टर सीए पूर्वेश राठी, शुभम मंत्री, अभिषेक कासट आदि कार्यकारणी ने अथक परिश्रम किया. कार्यक्रम में मंडल के संस्थापक अध्यक्ष ओमप्रकाश चांडक ने अपना मनोगत व्यक किया और होली कार्निवल कार्यक्रम के जोरदार आयोजन के लिए कार्यकारणी सदस्यों को बधाई दी और आगे भी ऐसे आयोजन करते रहने के लिए हौसला बढ़ाया. कार्यक्रम में पधारे हुए सभी का आभार मंडल के अध्यक्ष डॉ. विभोर सोनी ने माना. कार्यक्रम में श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल के संस्थापक अध्यक्ष ओमप्रकाश चांडक, पूर्वाध्यक्ष अर्चना – गिरिराज कोठारी, प्रीति – नरेश सोनी, नीता – महेंद्र सोनी, स्मिता – गोविंद सोमानी, पूजा – एड. आशीष बजाज, विनीत भूतड़ा, मंडल के सदस्य कोमल – नितिन काकाणी, डॉ. सरिता – डॉ. कौस्तूभ सारडा, डॉ. स्नेहल – डॉ. सुयोग राठी, डॉ. विभुति – अनूप बूब, अंकिता – सागर नावंदर, अंकिता – अवि सिकची, श्रुती – कौशल सारडा, प्रिया – अनुष भैय्या, दिव्या – श्रवण कलंत्री, सीए रश्मी – माधव मालपानी, अपूर्वा – नीरज टवानी, रितिका – सागर कासट, गिरिजा – चीकू इंदानी, रोशनी – पवन राठी, निधि – देवेश मुंधड़ा, मयूरी – मधुर राठी, स्नेहा – अभिषेक भंसाली, निधि – कपील करवा, एकता – दीपेश लड्ढा, सुनीता – उमेश बाहेती, स्नेहल – मनीष सोमानी, ममता – अनूप करवा, अंकिता – तुषार भूतड़ा, पूजा – सीए उज्ज्वल बजाज, रेनू – रितेश राठी, अंकित बजाज, मयूर सारडा, निशांत सारडा, स्वप्निल नावंदर, गोविंदा मालानी, सीए शैलेश झंवर, सीए केशव कालानी, अंकुश करवा, अमित लाहोटी, श्रेयस कलंत्री, धीरज राठी, गौरव राठी, पल्लव टवानी, प्रणीत करवा, सीए कृष्णा गांधी, शुभम सोनी, अर्चित करवा, पीयूष जाजू, गोपाल पनपालिया, निलेश भूतड़ा, सुमित पनपालिया, भूषण बूब, ब्रजेश राठी, चंदन सारडा, भूषण हरकुट मंडल के निवृत्तमान अध्यक्ष – सोनल – वैभव लोहिया, अध्यक्ष डॉ. तनुश्री – डॉ. विभोर सोनी, उपाध्यक्ष कविता – कल्पेश भट्टड़, सचिव काजल – इंजी. पवन कलंत्री, कोषाध्यक्ष रश्मी – सीए पूर्वेश राठी, सहसचिव मोहित सारडा, संगठन मंत्री खुशी – प्रकल्प चांडक, सहसंगठन मंत्री डॉ. प्रतिमा – रोशन सारडा, प्रचार मंत्री खुशाल राठी, सहप्रचार मंत्री शलाका – आनंद राठी, कार्यकारणी सदस्य ज्योति – ईश्वर राठी, डॉ. गुंजन – शुभम लढ्ढा, डॉ. निशिता – डॉ. मनमोहन सोनी, शुभम मंत्री, अभिषेक कासट आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button