अमरावतीमहाराष्ट्र

श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में वार्षिक स्नेह सम्मेलन में रंगारंग कार्यक्रम

विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए शानदार लोकनृत्य, फैशन शो भी हुआ

अमरावती/दि. 25– श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय के अंतर्गत 24 जनवरी को वार्षिक स्नेह सम्मेलन के अंतर्गत अत्यंत सुंदर, रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. छात्र-छात्राओं ने अत्यंत सुंदर नृत्य एवं नाटकों का प्रस्तुतिकरण किया.

इस रंगारंग कार्यक्रम हेतु श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति के अध्यक्ष वसंतकुमार मालपानी, सचिव डॉ. गोविंद लाहोटी तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजयकुमार भांगडिया ने अनंत शुभकामनाएं प्रदान की. इस वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आगाज अवंतिका देशमुख बी कॉम तृतीय वर्ष की छात्रा ने गणेश वंदना के नृत्य के साथ किया. इस सांस्कृतिक समारोह में पैरोडी पर छात्रों ने अत्यंत सुंदर नृत्य किये. देशभक्ति गीत पर किए गए नृत्य में तो समस्त सदस्यों का मन मोह लिया. छात्रों ने विविध लोकनृत्य के अंतर्गत महाराष्ट्र के संस्कृति को प्रस्तुत किया जैसे लावणी, जोगवा, कोली नृत्य आदि कई नृत्य प्रकारों का प्रदर्शन किया. जिसमें समस्त दर्शक भावविभोर हो गए. इसके साथ ही छात्रों ने संपूर्ण भारत देश की सांस्कृतिक एकता के प्रतीक हमारी परंपरा को भी नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया. फैशन शो के तो कहने ही क्या? फैशन शो के अंतर्गत कई छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और उन्होंने मिस्टर और मिस के. एल. का खिताब भी जीता. इस कार्यक्रम का संचालन श्वेता खांडवे, विजय तायडे, ईशा बानुबाकोड़े, वैष्णवी भूले तथा अनिरुद्ध सतके ने किया. सांस्कृतिक समिति की समन्वयक डॉ. माया वाटाणे ने संपूर्ण सांस्कृतिक समिति, वरिष्ठ, कनिष्ठ, एम सी व्ही सी के संपूर्ण प्राध्यापक, महाविद्यालय के सम्पूर्ण शिक्षकेत्तर कर्मचारी, संपूर्ण स्वयंसेवकों ने परिश्रम से संपूर्ण कार्य को सफल बनाया. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के बहुसंख्य छात्र उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button