अमरावतीमहाराष्ट्र

सिपना अभियांत्रिकी में स्नेह सम्मेलन में हुए रंगारंग कार्यक्रम

विविध खेल स्पर्धाएं भी हुई, विजेताओं को दिए गये पुरस्कार

अमरावती/ दि. 27– सिपना अभियांत्रकी व तंत्रज्ञान महाविद्यालय का वार्षिक स्नेह सम्मेलन उमंग-2024 समारोह हाल ही में संपन्न हुआ. इस सम्मेलन में विविध खेल स्पर्धाआेंं के साथ रंगारंग कार्यक्रम भी हुए. विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए.
स्नेह सम्मेलन में कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, रस्सीखेच, कैरम, शतरंज , बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि खेल स्पर्धाएं हुई. इसके अलावा रामरंग नाट्य, थियेटर और वैरायटी इंटरटेनमेंट, जलसा डान्स, रॉकर्ज वॉइस ऑफ सिपना, आयकनिक फैशन शो, जल्लोष डिगेनाइट आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. सम्मेलन का उद्घाटन कवि व शायर अनंत नांदुरकर ने किया. प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व छात्रा संजना देशमुख, प्राचार्य डॉ. संजय खेरडे, डॉ. प्रवीण मलसने, प्रा. स्मिता जिरापुरे, प्रा. पवन कुरवाडे, यश चोककर, मेघा काले, अनय पुंड, फालगुनी यादव आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर अनंत नांदुरकर व संजना देशमुख ने अपने समयोचित विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम का संचालन मुक्ता जोशी, सानिका कचवे, वैदेही मोहोड, मधुरा साखरकर ने तथा पसायदान साक्षी वडोदकर ने किया. इस मौके पर संगाबा विद्यापीठ गुणवत्ता सूची के विद्यार्थी, खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेता, विविध खेल में सफल विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गये. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रा. स्मिता जिरापुरे, डॉ. पराग गडवे, प्रा. प्रेम जाखोटिया, प्रा. संगीता गुडधे, प्रा. निकिता मोहोड, प्रा. दीपा चावडा, प्रा. केतकी इंगोले, डॉ. स्मिता तंबाखे, प्रा. इशांत राजगुरे ने अथक परिश्रम किया.

 

Related Articles

Back to top button