अमरावतीमुख्य समाचार

रंग-बिरंगी रंगोली

अमरावती/दि 19- भारतीय पर्वों एवं त्यौहारों में रंगोली का काफी अधिक महत्व होता है. ऐसे में दीपावली पर्व के मद्देनजर लोगोें की जरूरत को ध्यान में रखते हुए बाजार में एक से बढकर एक विभिन्न रंगोंवाली रंगोलियों की दुकाने सज गई है. जहां पर रंगोली की खरीददारी के लिए ग्राहकों की अच्छी–खासी भीड उमड रही है. (फोटो- शुभम अग्रवाल)

Back to top button