अमरावतीमहाराष्ट्र

माऊली वूमेन्स फाउंडेशन का सावन सम्मेलन रंगारंग

अमरावती/दि.1-अब के सजन सावन में माऊली वूमेन्स फाउंडेशन हमेशा से ही पर्यावरण पूर्वक सामाजिक तथा लोककला संस्कृति के अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन करती आई हैं. ऐसे ही अपनी श्रृंखला बनाते हुए माऊली वूमेन्स इस श्रवण मास में 26 जुलाई, शुक्रवार को दोपहर 3 से 7 बजे सुयोग मंगल कार्यालय रूखमीणी नगर में सावन मेला आयोजित किया गया था. जिसमें बडी संख्या में महिलाओ ने कार्यक्रम में आकर पूरे उत्साह के साथ भरपूर आनंद लिया. कार्यक्रम की अध्यक्ष तेलंगाना स्टेट बीजेपी की चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर सिद्दम शेट्टी सुहासिनी ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
प्रस्तुत सावन मेला में संबंधित विविध प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिन मेें झूले, गेम्स, सेल्फी कॉर्नर, फैशन शो,मेंहदी,ये सभी निशुल्क स्टॉल का आनंद महिलाओं द्वारा लिया गया. इसके अलावा कार्यक्रम में विशेष आकर्षण सोनरूपम की तरफ से फ्री मंगलसूत्र कूपन दिया गया. विविध प्रकार के चटपटे खाने के स्टॉल लगाए गए थे. समस्त अमरावतीवासी महिलाओं ने पूरे साज श्रृंगार के साथ 26 जुलाई शनिवार को सावन मेला में भाग लिया.

Back to top button