अमरावतीमहाराष्ट्र

कलर्स सखी मंच ने बनाई गणगौर की गोठ

विविध स्पर्धाएं भी ली गई, विजेताओं को प्रदान किये गये पुरस्कार

अमरावती/दि.16- सामाजिक एकता तथा परंपराओं को महत्व देने वाली कलर्स सखी मंच ने गणगौर की गोठ बहुत ही धूमधाम से मनाई जिसमें निवि अग्रवाल ने सुंदर गणेश वंदना की प्रस्तुति दी. गणगौर ग्रुप की सीनियर सिटीजन विमल काकानी, शांता दरक, चंदा गाड़ोदिया, किरण मूंदड़ा ने गणगौर नृत्य प्रस्तुति दी. नेहा जांगड़ा, गरिमा गुप्ता, कमल मुंधडा उनके नृत्य ने सबका मन मोह लिया.
सारिका बजाज, नम्रता चांडक, जयश्री भूतड़ा, स्नेहा राठी द्वारा भी नृत्य प्रस्तुति की गई. पूनम राठी ने कार्यक्रम का उत्कृष्ट मंच संचालन किया. इस अवसर पर विविध स्पर्धाएं भी ली गई. विमल काकानी, शांता दरक, मीणा चौबे द्वारा गणगौर हाउजी खिलाई गई. कार्यक्रम में गणगौर ग्रुप की ओर से फैंसी अंगूठी और स्नेह भोजन दिया गया. शीतल हेड़ा, चंचल चांडक, सरिता भूतड़ा अरुणा मुंधडा, स्नेहा उपाध्याय ,सुनीता जांगड़ा सरिता राठी, अंजलि टावरी ,पूनम राठी, वैशाली ठाकुर हाऊजी विनर रही. नेहा जांगड़ा को गणगौर क्वीन से सम्मानित किया गया. अध्यक्ष राधिका अटल और सचिन भावना अग्रवाल के कार्यकाल मैं यह सुंदर कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में लता मुंधडा, सरिता राठी, प्रभा मोहता, लक्ष्मी पोद्दार, सरोज राठी, निकिता डागा, नीता लाहोटी, ज्योति डागा ,भाग्यश्री राठौर, वर्षा राठी, मनीषा सारंडा, प्रियंका पंनपालिया, कृष्णा करवा आरती राठी, मंजू बंग, राखी मालू, नेहा तापड़िया, प्रगति जाखोटिया, मधु परतानी, मनीष राठी सभी उपस्थित थी.

Back to top button