अमरावतीमहाराष्ट्र

सिंधी फिल्म वरदान-2 का रंगारंग आगाज

संतों की उपस्थिति में फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत

* शहर में पहली बार आयोजन
* सात फिल्मों के 14 शो
अमरावती/दि.27-स्थानीय सरोज टॉकीज में कल से सिंधी फिल्म फेस्टिवल की शुरूआत हो गई. 26 जुलाई से 1 अगस्त तक सात दिनों में दिन में दो बार फिल्मों का प्रसारण होगा. पूज्य संत कंवररामधाम के गद्दीनशीन साई संत राजेशलाल मोरड़िया तथा शिवधारा आश्रम के डॉ. संतोषदेवजी महाराज साहब के सुपुत्र श्री रामकिसनजी महाराज के सानिध्य में पंडित महेश शर्मा तथा पंडित दीपक शर्मा के हाथों भगवान झूलेलाल ताथा संत कंवरराम महाराज की प्रतिमा का पूजन कर फिल्म फेस्टिवल की शुरूआत हुई.
डॉ. एस. के. पुंशी, शंकरलाल बतरा, मोहनलाल तलरेजा, तुलसीदास सेतिया ने भगवान झूलेलाल तथा संत कंवरराम महाराज की प्रतिमा को माल्यार्पण कर फिल्म वरदान-2 के प्रसारण को हरी झंडी दिखाई. इस अवसर पर ‘प्रतिदिन अखबार’ के संस्थापक संपादक नानक आहूजा, मोहनलाल मंधाणी, आत्माराम पुरसवाणी, हरीश सोनी, किशोर सोनी, डेटाराम मनोजा, लीलाराम कुकरेजा, राजेश तलरेजा, जुम्मनदास बजाज, आत्माराम पुरसवाणी, जुगल गलाणी, धीरज सोनी, मोहन सचदेव, तुलसी सेतिया सहित सैकड़ों की संख्या में सिंधी समाज के गणमान्य तथा महिला, पुरुष, युवा उपस्थित थे. मान्यवरों के हाथों इस अवसर पर फिल्म के मोहन सचदेव तथा सिंधी साहित्य अकादमी के सदस्य तुलसीदास सेतिया का उपस्थित मान्यवरों ने भावभीना सत्कार किया. * क्या है फिल्म वरदान-2 की भूमिका
फिल्म शत-प्रतिशत पारिवारिक, महिला प्रधान, मध्य परिवार से खासतौर पर महिला का परिवार के प्रति समर्पण, महिला को ओर से बच्चों को दिए जाने वाले संस्कार पर आधारित है. मध्यमवर्गीय परिवार में विवाह होकर पहुंची महिला जब परिवार से रूबरू होती है तो सब कुछ नैसर्गिक रहता है. लेकिन समय के साथ जब परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूटता है तो वह महिला कैसे अपने परिवार को संवार कर एक सच्ची खिवैया बनकर नाव को मझधार से निकाल कर आगे की ओर ले जाती है, यह दिखाया गया है. फिल्म पूरी तरह इमोशनल है.
यहां बता दें कि, शहर में पहली बार सिंधी फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. विदर्भ सिंधी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष तथा महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के सदस्य तुलसीदास सेतिया ने बताया कि, सिंधी भाषा के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सिंधुत्व फाउंडेशन व विदर्भ सिंधी विकास परिषद अमरावती द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म फेस्टिवल में देश के अलग अलग स्थानों पर बनी फिल्मों को देखने का अवसर सिंधी समाज को मिलेगा.
* इन केंद्रो पर मिलेगी टिकट
शहर के सात केंद्रों पर टिकट मिलेगी. शहर के जय गुरु आईसक्रीम सेंटर कंवर नगर, प्रेमदीप मेडिकल स्टोर रामपुरी कैम्प, महाराज किराना मनभरी के सामने कंवरनगर चौक, राजेश तलरेजा दस्तूर नगर, सिमरन मेडिकल स्टोर, कृष्णानगर आदि स्थानों पर टिकट उपलब्ध है.
* 7 फिल्मों के 14 शो
इस फिल्म फेस्टिवल में 7 दिन में 7 फिल्मों के दो-दो शो दिखाए जाएंगे. शाम 6.30 बजे पहला तो इसके पश्चात रात 9.30 बजे दूसरा शो होगा.

Related Articles

Back to top button