अमरावतीमुख्य समाचार

परतवाडा, वरुड, अंजनगांव में कोम्बिंग ऑपरेशन

होली पर ग्रामीण पुलिस अलर्ट

* पुलिस बंदोबस्त, संवेदनशील इलाके पर विशेष नजर
* पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल ने दी जानकारी
अमरावती/ दि.17– होली व धुलिवंदन के समय जिले में किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो, इस बात का ध्यान रखते हुए पूरे जिलेभर में पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगाया गया है. इतना ही नहीं तो जिले के संवेदनशील इलाकों पर पुलिस कडी नजर रखे हुए है. अचलपुर, परतवाडा, वरुड, अंजनगांव जैसे क्षेत्रों में ग्रामीण पुलिस व्दारा कोम्बिंग ऑपरेशन अभियान छेडा गया है, ऐसी जानकारी आज ग्रामीण पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल ने दी.
पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल ने जानकारी देते हुए बताया कि, ग्रामीण क्षेत्र में एक एसआरपीएफ कंपनी, तीन आरसीपी प्लाटून, चार स्ट्रेकिंग फोर्स, 1 हजार 400 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को ग्रामीण क्षेत्र में तैनात किया गया है. बीते 15 मार्च से कोम्बिंग ऑपरेशन का अभियान चलाया जा रहा है. अचलपुर, परतवाडा, वरुड और अंजनगांव में कौम्बिंग ऑपरेशन शुरु है. इसके लिए 150 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. कोम्बिंग ऑपरेशन में पकड वारंट, अवैध शराब अड्डे, अवैध जुआ अड्डे, हथियारों की जांच, अपराधिक गतिविधियों में लिफ्त तडीपारों की जांच की जा रही हेै. इसके साथ ही हर जगह पांच-पांच कर्मचारियों का स्क्वाड तैयार किया गया हैं. इसके साथ ही शराब पिकर मोटरसाइकिल चलाने, हंगामा मचाने, सार्वजनिक ठिकानों पर विवाद करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, ऐसी भी जानकारी पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल ने दी.

Related Articles

Back to top button