अमरावती

कोम्बिंग ऑपरेशन : तीन तडीपार गिरफ्तार

अमरावती/ दि.11 – नागपुरी गेट, राजापेठ व खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस ने कोम्बिंग ऑपरेशन चलाते हुए नियम कानून तोडकर बिना अनुमति शहर में प्रवेश करने वाले तीन आरोपियों को धर दबोचा. रतनगंज परिसर के झाडपीपुरा क्षेत्र से अमोल कैलास चंडाले (30 स्वीपर कॉलोनी) को गिरफ्तार किया गया और रात 11 बजे बेलपुरा परिसर से रोहित कालू भोयर (23), इसी तरह अन्य एक कार्रवाई में खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के आनंद नगर से तडीपार अभिजित उर्फ अरुण पार्डीकर (28, आनंदनगर) को गिरफ्तार किया. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलुफ कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button