
* जस गायक जाजू और साथियों की प्रस्तुति
अमरावती/दि. 25-भगवान श्री रामदेव बाबा के गत शनिवार को मंगरूल दस्तगीर में 24 परचों का बखान करते हुए जम्मा जागरण संपन्न हुआ. जिसमें उपस्थित भाविक भक्ति से सराबोर हो गये. झूम उठे. आयोजक यजमान रमेशचंद्र नरेशचंद्र गोविंद गोपाल मूंधडा परिवार थे. उसी प्रकार जस गायक मनमोहन जाजू और उनके साथियों ने सुंदर संगीतमय किंतु सीधी सरल भाषा में बाबा की प्रेरक जीवनी और परचों का बखान किया. कथा को सुंदर भजनों से सुशोभित किया. उनका अंदाज भाविकों को लुभा गया. भक्त भजनों विशेषकर रामदेवजी का हेला भजन पर थिरक उठे थे.
जाजू अपने गुरू पुखराज जी बोहरा के सानिध्य में परचों का बखान करते हैं. उन्होंने गणपति प्रार्थना से प्रारंभ किया. उपरांत अनेक देवों के लोकप्रिय भजन प्रस्तुत किए. बाबा की प्रेरक कथा को भी सुमधुर भजनों से परिपूर्ण किया. जैसे ‘रामाधनिया…. आओ बाबा आओ पधारों म्हारे आंगनियां….,म्हारो हेलो सांभलोजी….आओ आओ अजमल जी रा लाला थाने भगत बुलावे हे…. ’
व्यासपीठ पर बोहरा जी, कोरस में श्रीनिवास आसोपा, कीबोर्ड पर विनोद वाटकर, ढोलक पर पुरूषोत्तम लोखंडेक, पेड पर विवेक बसेरिया विराजमान थे.् पूजन पं. जोशी ने करवाया. साउंड अहमदभाई का रहा. अमरावती से प्रभा श्रीकांत झंवर सहपरिवार न केवल उपस्थित रही. अपितु उनका भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ.् मूंधडा परिवार और उपस्थितों ने बाबा रामदेव के समस्त 24 परचों का आनंद लिया. आयोजन और प्रस्तुति की सराहना की.