अमरावती

बाहर से आकर झोपड़ी में रहनेवालों का पंजीयन करे

दलित पँथर की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन

अमरावती/दि.26 – अमरावती शहर में बाहर गांव से आकर किराए से झोपडपट्टी में रहनेवालों का मनपा प्रशासन अथवा पुलिस प्रशासन पंजीयन करने के संबंध में दलित पँथर की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि अमरावती शहर में बड़ी संख्या में बाहरगांव से आनेवाले लोग झोपड़पट्टी में किराए से रहते है.उसमें से कुछ किराएदार झोपड़पट्टी में रहकर अवैध धंधे तथा दहशत फैलाने का काम करते है. जिसके कारण अमरावती शहर में अपराधियों की संख्या बढ़ रही है. इस ओर मनपा प्रशासन व पुलिस प्रशासन ध्यान देकर उनकी दखल ले. जिससे अमरावती शहर में अपराधी प्रवृत्ति के लोगों की संख्या कम हो जाए.
इसमें उन्होंने कहा है कि विगत कुछ दिनों से अमरावती शहर में युवा पीढी में अपराध बढ़ते हुए दिखाई दे रहे है. कुछ मामले किराए से रहनेवाले लड़के करके भाग जाते है. उनका कहीं भी पंजीयन न होने से अपराध करनेवालों का कुछ पता ही नहीं चलता. ऐसा निवेदन दलित पँथर की ओर से सुरेश मेश्राम, विनायक भुरभुरे, पंजाबराव मडावी, राजेश तायडे, मिलिंद कांबले, देवीदास तंतरपाले ने किया है.

Related Articles

Back to top button