इधर आओगे, तो बहुत मार पडेगी
पूर्व मंत्री डॉ. बोंडे ने दी थी कांग्रेसियों को चेतावनी

अमरावती/दि.9-वहीं इससे पहले इस पूरे मामले को लेकर गत रोज अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के पूर्व कृषि मंत्री व भाजपा नेता डॉ. अनिल बोंडे ने कहा था कि, यदि कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय पर आया, तो उनकी भाजपाईयों द्वारा जमकर पिटाई की जायेगी. डॉ. अनिल बोंडे के मुताबिक पीएम मोदी व भाजपा से माफी की मांग करनेवाली कांग्रेस ने खुद राज्य और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. क्योेंकि वे कोविड संक्रमण काल के दौरान किसी के भी काम में नहीं आयी. न तो उस समय राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे कहीं दिखाई दिये और न ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले भी कहीं दिखे. बल्कि इन लोगों ने राज्य की जनता को भगवान भरोसे छोड दिया था तथा अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाडने हेतु परप्रांतिय मजदूरों को पलायन करने पर मजबूर किया था. डॉ. बोंडे के मूताबिक कोविड संक्रमण काल के दौरान राज्य की आम जनता को राहत देने की बजाय कांग्रेस सहित महाविकास आघाडी सरकार ने शराब पर टैक्स और शराब की दुकानोें की लाईसेन्स फीस को कम करने का काम किया. साथ ही कोविड संक्रमण खत्म होने से पहले उन्हें किराणा दुकानों में वाईन बेचने की जल्दबाजी है और ये लोग हमेें नैतिकता सीखाने चले है. ऐसे में यदि भाजपा कार्यालय पर कोई भी कांग्रेसी पहुंचा, तो उसकी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर पिटाई की जायेगी.