अमरावती

‘चालो तो रमवाने, गरबो घूमवाने…..’

एकनाथपुरम में गरबा रास जोरदार

* सेदानी की टीम ने सजाया चाचर चौक
अमरावती/दि.18– शहर के एकनाथपुरम में आयोजित रासगरबा में अब देवीभक्तों की भीड उमडने के साथ गुरुवार शाम राहुल सेदानी और उनके ग्रुप के लगभग 200 सदस्यों ने गरबा रास की धूम मचा दी. परिसर के लोगों के साथ सभी ने जमकर आनंद लिया. माता के जयकारों के साथ गरबा गीतों ने संमा बांधा. उपस्थित सभी थिरकने लगे थे.

माताजी के इस चाचर के चौक में महिलाएं गुजराती की विशेष विशेभूषा परिधान कर गरबे की शोभा बढा रही हैं. हर दिन आरती में भी बडी आस्था से सैकडों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. रासगरबा के समापन के बाद हर दिन लकी ड्रॉ के माध्यम से पुरस्कारों की भी बौछार हो रही है. एकनाथपुरम बहुउद्देशीय संस्था व्दारा आयोजित रासगरबा-2023 में अमरावती मंडल मीडिया पार्टनर है.

सफल बनाने के लिए एकनाथपुरम बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष अजय मांडवीया, उपाध्यक्ष राजेश कटारिया, सचिव गोपाल लढ्ढा, सहसचिव गगनदीप सहानी, कोषाध्यक्ष राधेश्याम राठी, जनसंपर्क अधिकारी मनीष बालापुरे, सदस्य अभिजीत लोखंडे, नितिन लोहिया, देवेंद्र मेहता, जतीन त्रिवेदी, गिरीश चांडक, मयूरी सेठिया, जागृति त्रिवेदी, वर्षा चांडक, श्वेता तन्ना, कविता आडतिया, सोनल चांडक, वर्षा फाटे, कस्तुरी मोदानी, नेहा पोद्दार, शैलजा चांडक, प्रज्ञा लोखंडे समेत समस्त एकनाथपुरम परिवार प्रयासरत हैं. पुलिस प्रशासन व्दारा गुरुवार को रात्रि 12 बजे तक गरबा की अनुमति दी गई थी. जिसका युवा भक्तों ने न केवल स्वागत किया, बल्कि देर रात्रि तक थिरककर अपना आनंद भी व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button