अमरावतीमहाराष्ट्र

‘चालो-चालो रुणीचे चाला, मेलो आयो हे….’

पैदल ध्वजा यात्रा की सुंदर परंपरा अनवरत

* टेकडी मंदिर में भव्य ज्योत आरती, सैकडों श्रध्दालुओं ने लगाया जयकारा
अमरावती/दि.5– अंबानगरी के परम रामदेव भक्त दहीसाथ के पांडे परिवार की पहल से गत 11 वर्षो से निकाली जा रही टेकडी मंदिर पैदल ध्वजा यात्रा आज सवेरे बडी उत्साह पूर्ण रही. न केवल परंपरा अनवरत रही अपितु युवा भाविकों का उत्साह और उल्लास देखते ही बना जो संपूर्ण 8 किमी के मार्ग में बाबा रामदेव की पंचरंगी ध्वजा लहराते, भजन कीर्तन करते और झूमते रहे. टेकडी मंदिर में विराजित बाबा रामदेव, हरजीभाटी, डालीबाई और भाणु की प्रतिमाओं का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक विजय पांडे की पहल और देखरेख में किया गया. उपरांत महाज्योत आरती के साथ बडे श्रध्दाभाव से बनाए गए मिल्क केक को काट कर उत्सव को नया आयाम दिया गया. संपूर्ण परिसर सुंदर, आल्हादायक वातावरण के साथ रामदेव बाबा के जयघोष से गूंज उठा था.
पैदल ध्वजा यात्रा में सर्वश्री रमेश चंद्र पांडे, विजय पांडे, गोपाल बजाज, हिमांशु गिरि, देवेन्द्र गिरि, सुरेश सोमानी, शुभम पांडे, विशेष पांडे, मांगीलाल ओझा, कौशिक ओझा, निर्मल कोलरिया, अभिषेक प्रजापत, विनोद ओझा, हर्षित गुप्ता, लीलादेवी पांडे, किरण पांडे, कविता गिरि, निर्मला गिरि, अविका गिरि, संतोष तिवारी, ममता कोलरिया, कलावती उपाध्याय, जमुना कोलरिया, सुनीता पांडे, सुनीता सोमानी, ऐश्वर्या पांडे, आकांक्षा पांडे, अक्षिता पांडे, संगीता बजाज, शांता ओझा, कृष्णा कोलरिया, पुष्पा प्रजापत, अभिषेक प्रजापत, शिवानी प्रजापत, संगीता ओझा, मुस्कान गुप्ता, अंतरा गुप्ता, खुशी गुप्ता, स्नेहा गुप्ता, रोमिका कदम, मीनाक्षी वैष्णव सहित सैकडों श्रध्दालु अपार उमंग से बाबा के जयकारे लगाते और चालो-चालो रुणीचा चाला की टेर लगाते सहभागी हुए थे.
चाय-पान की सेवा
मार्ग में गोपाल बजाज और परिवार, गणपति तिवारी एवं हर्षित गुप्ता परिवार ने ध्वजा यात्रा के भाविकों हेतु चाय-पान की सेवा प्रदान की. उसी प्रकार हर्षित गुप्ता ने विशेष केक बनाकर बाबा को समर्पित किया. सभी से उत्साह से महाज्योत आरती और प्रसादी का लाभ लिया.

 

Related Articles

Back to top button