अमरावतीमुख्य समाचार

आओ साहब, डरो मत, हम स्याही फेंकनेवाले लोग नहीं

समीक्षा बैठक में पालकमंत्री ठाकुर ने लेटलतीफ अधिकारी को लताडा

* बैठक में मौजूद विधायक राणा पर साधा निशाना
अमरावती/दि.26– गत रोज भातकुली तहसील क्षेत्र की जलकिल्लत की समस्या को लेकर उपाय योजनाएं करने हेतु एक समीक्षा बैठक आयोजीत की गई थी. जिसमें जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के साथ ही बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा भी मौजूद थे. इस बैठक में एक अधिकारी कुछ विलंब से पहुंचा. जिसे देखते ही पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, ‘अरे देखो भाई, साहब आये हैं, कोई इनकी आरती उतारो.’ साथ ही इस मौके पर पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने बैठक में मौजूद विधायक रवि राणा पर निशाना साधते हुए उसी अधिकारी से यह भी कहा कि, ‘साहब डरो मत, आ जाओ, हम स्याही फेंकनेवाले लोग नहीं है, अत: टेन्शन मत लो.’
यद्यपि पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने ये दोनों वाक्य बैठक में विलंब से पहुंचनेवाले संबंधित अधिकारी से कहे, किंतु उनके दूसरे वाक्य का निशाना विधायक रवि राणा पर था. यह बैठक में मौजूद सभी लोग बखूबी समझ गये. उल्लेखनीय है कि, विगत दिनों ही विधायक रवि राणा के समर्थकों द्वारा मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर पर राजापेठ रेल्वे अंडरपास में स्याही फेंकी गई थी. जिसके बाद विधायक रवि राणा तथा उनकी पत्नी व सांसद नवनीत राणा द्वारा खुद के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के संदर्भ में कई आरोप लगाये गये थे. इन्हीं सब बातों की पृष्ठभुमि के चलते कल पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने मौका देखकर चौका लगा दिया.

Related Articles

Back to top button