अमरावती

‘आओ सावंरिया जिमो जी भोग लगाओ…’

प्रभात टॉकीज रामदेव बाबा मंदिर में अन्नकूट

* सैकडों ने पाई प्रसादी
* अमित गोयल ने सजावटी फूलों से सजाया दरबार
अमरावती/दि.23– प्रभात टॉकीज के पीछे स्थित भगवान श्री रामदेव बाबा के प्राचीन मंदिर में बुधवार शाम अन्नकूट प्रसादी का पारंपरिक आयोजन किया गया. सैकडों भाविकों ने प्रसाद ग्रहण किया. उससे पहले श्री रामदेव बाबा भक्तगण मंडल ने भजनों की मधुर प्रस्तुति दी. मंडल के सभासदों ने बाबा के प्रिय भजन प्रस्तुत कर सभी को भक्तिरस में सराबोर कर दिया. बाबा का हेला और अन्य भजन विशेष रुप से गाए गए. ऐसे ही संध्या व भोग आरती पश्चात मनमोहन जाजू व साथियों ने खिचडा भजन गाकर भक्तिभावना बढा दी. सभी उनके साथ यह भजन गाने लगे और प्रभू को रिझाने का प्रयत्न हुआ.

सर्वश्री किशोर गट्टानी, गोविंद राठी, प्रेम जाखोटिया, आत्मराम उपाध्याय, नटवर झंवर, मनमोहन जाजू, श्रीकिसन व्यास, घनश्याम लढ्ढा, जुगल राकेचा, दीपक उपाध्याय, श्यामसुंदर अटल, रवि ओझा, अमित गोयल, संजय गुप्ता, विशाल लढ्ढा, मुकुंद लढ्ढा, संजय भूतडा, प्रसन्न जैन, प्रमोद बंब, कन्हैयालाल गोयल, पदम देवडा, सागर व्यास, विजय दादा उपाध्याय, श्यामसुंंदर जोशी, प्रकाश महाराज, धर्मेंद्र महाराज, योगेश गुप्ता अयोध्यावासी, पुरुषोत्तम राठी, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, हरीलाल सेन, मनोहर भूतडा, डॉ. रामावत, जाजू जी, संजय अग्रवाल, संजय नवरंगराय अग्रवाल, राजू रायकवार, वीरेंद्र शर्मा, सुरेश साबू, कैलाश सोनी, संजय अग्रवाल तलवेल, सचिन राठी सहित महिला भाविकों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. अमित गोयल ने फूलों से मंदिर को सजाया. जिसे सभी ने बडा पसंद किया. वंदनवार लगाई गई थी.

Related Articles

Back to top button