* पुलिस ने हर ओर लगा रखा है नियोजनपूर्ण चूस्त बंदोबस्त
चिखलदरा/दि.24 – विदर्भ का कश्मीर कहे जाते चिखलदरा में बारिश के मौसम का आनंद उठाने हेतु आने वाले सैलानियों की संख्या लगातार बढती जा रही है. ऐसे में चिखलदरा के पहाडी रास्तों पर वाहनों की भिडभाड की वजह से होने वाले हादसों एवं इन रास्तों पर लगने वाले ट्रैफिक जाम को देखते हुए पहली बार चिखलदरा की ओर आने व जाने वाले रास्तों पर वन वे लगाया गया. साथ ही चिखलदरा के थानेदार इदुरकर द्बारा दोनों ओर के रास्तों के साथ-साथ प्रत्येक प्वॉईंट पर योग्य नियोजन करते हुए कडा बंदोबस्त तैनात कियाग गया. जिसके चलते शनिवार और रविवार को सप्ताहांत व साप्ताहिक अवकाश के समय चिखलदरा में पर्यटकों की अच्छी खासी भिडभाड उमडने के बावजूद कही कोई अप्रिय या अनुचित घटना घटित नहीं हुई.
विगत दो दिनों के दौरान चिखलदरा में तीन हजार से भी अधिक छोटे बडे वाहनों की आमद हुई और बडी संख्या में पर्यटकों का आगमन होने के चलते चिखलदरा नगरपालिका ने पर्यटन कर के तौर पर साढे 3 लाख रुपए का राजस्व कमाया. जिससे विगत 2 दिनों के दौरान चिखलदरा में आने वाले वाहनों व पर्यटकों की संख्या का सहज अनुमान लगाया जा सकता है. लेकिन इसके बावजूद भी चिखलदरा शहर सहित पर्यटन नगरी को मैदानी इलाकों से जोडने वाले रास्तों पर किसी भी तरह की कोई गडबडी दिखाई नहीं दी. साथ ही चिखलदरा में वाहनों की पार्किंग को लेकर भी किसी भी प्वॉईंट पर कोई अव्यवस्था नहीं थी. जिसके चलते कहीं पर भी वाद विवाद अथवा दुर्घटना वाली कोई स्थिति नहीं बनी. ऐसे में पर्यटन नगरी के व्यापारियों व स्थानीय नागरिकों को भी किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पडा.