* इब्राहिम रैना की अमरावती के लोगों से अपील
अमरावती/दि.03– धारा 370 हटाने और बडे प्रमाण में आतंकवाद के सफाए के कारण धरती के स्वर्ग कहे जाते कश्मीर की वादियों में माहौल बदल गया है. सबकुछ सामान्य और सुरक्षित हो गया है. डरने की कोई बात नहीं है. बेखौफ होकर कश्मीर आए, सैर सपाटा करें, सैलानियों के लिए नानाविध सुविधाएं उपलब्ध है. कई नए खूबसूरत स्थानों की भी सैर उपलब्ध हो जाने की जानकारी कश्मीर माउंटेन मैजिक के संचालक इब्राहिम रैना ने दी. वे आज दोपहर पत्रकार परिषद को संबोधित कर रहे थे. उनके साथ पूर्व नगरसेवक प्रा. संजय तिरथकर, मनीष जोशी, सुनील देशमुख प्रसिद्धी, विलास मराठे, पराग राठोड, प्रवीण वैश्य, टोेनपे आदि उपस्थित थे. यह लोग गत दो दशकों से अमरनाथ की पवित्र यात्रा करते आए हैं.
* 30 वर्षो में सर्वश्रेष्ठ समय
रैना ने बताया कि कश्मीर अब देश के अन्य सूबों की तरह न केवल सुरक्षित है, बल्कि प्रकृति की मेहरबानी भी इस भूभाग पर कायम है. यहां की सुंदर वादियां देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित कर रही है. बडी संख्या में पर्यटक यहां आकर आनंद ले रहे हैं. अमरावती के लोग भी कश्मीर की वादियों का आनंद लेने पधारें, उनकी कश्मीर माउंटन मैजिक और अन्य कंपनियां तथा स्थानीय प्रशासन उनकी सुख सुविधा, सेवा के लिए हाजिर हैं. रैना के अनुसार कम दाम में कश्मीर घाटी में ट्रैकिंग का भी लुत्फ पर्यटक ले सकते हैं. वहां रहने, ठहरने, घूमने गाइड भी मुहैया कराएंगे.